'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम ने खरीदी ये धांसू कार! कीमत है इतनी

26 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

टेलीविजन के फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी अभिनेत्री सौम्या टंडन ने अपने गैराज में एक धांसू कार को शामिल किया है.

Credit: Saumya Tandon/IG

सौम्या टंडन ने अपने कार कलेक्शन को अपग्रेड करते हुए नई मर्सिडीज बेंज ई-क्लॉस सेडान कार खरीदी है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये है.

Credit: Saumya Tandon/IG

सौम्या टंडन ने इस कार के साथ खड़ी होकर कुछ तस्वीरें क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पोलर व्हाइट कलर की ये सेडान अपने परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.

Credit: AutoHanger/IG

कार की बात करें तो Mercedes-Benz E-Class इस समय लांग व्हीलबेस वर्जन (LWB) में भारतीय बाजार में बेची जाती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 89.15 लाख रुपये है.

ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. कंपनी का दावा है कि ये इसका डीजल वर्जन महज 6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन दिया गया है. इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटा है. 

इस लग्ज़री सेडान कार में 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन दिया गया ळै. एक इंफोटेंमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के तौर पर इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं.