OLA का बिगड़ेगा खेल! आ गया 120Km रेंज वाला ये यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर

26 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी BGauss ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV 350 को लॉन्च किया है.

कंपनी का कहना है कि, ये एक 'राइडर यूटिलिटी व्हीकल' है, इसलिए इसके नाम में (RUV) का इस्तेमाल किया गया है. इसे ग्राहकों की रोजमर्रा की जरुरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जिसमें RUV 350i, RUV 350 EX और RUV 350 Max शामिल हैं.

इसके बेस मॉडल RUV 350i की कीमत 1.10 लाख रुपये, मिड वेरिएंट RUV 350 EX की कीमत 1.25 लाख रुपये और टॉप मॉडल RUV 350 Max की कीमत 1.35 लाख रुपये है.

ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने से देश भर में फैले अपने 120 डिलीरशिप नेटवर्क से करेगी.

RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.5kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो 165 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा है.

3 kWh की क्षमता के लिथिमय LFP बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट 120 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. वहीं मिड और बेस वेरिएंट 90 किमी की रेंज के साथ आते हैं.

RUV 350 को कंपनी ने माइक्रो-अलॉय ट्युबलर फ्रेम पर तैयार किया है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच का व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलता है. दोनों पहियों में कंपनी ने ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया है. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का TFT डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, फॉल डिटेक्शन सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा मिलती है.

बाजार में BGauss RUV 350 का सीधा मुकाबला ओला, टीवीएस, एथर और बजाज चेतक जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है.