24 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही घर से लेकर सड़क पर दौड़ती कारों में AC का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. लेकिन कार की AC को लेकर ज्यादातर लोगों के जेहन में एक सवाल रहता है.
आमतौर पर लोगों की धारणा रहती है कि, कार की AC का फैन-स्पीड घटाने या बढ़ाने का असर माइलेज पर भी पड़ता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी सच्चाई बताएंगे.
सबसे पहले ये जान लीजिए कि, कार के AC का मैकेनिज़्म पूरी तरह से इंजन से कनेक्ट होता है. इसलिए AC के इस्तेमाल का असर कार के माइलेज पर देखने को मिलता है.
जब AC ऑन होता है तो इससे इंजन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. ऐसा AC कंप्रेसर के कारण होता है. जिसे इंजन द्वारा बेल्ट के माध्यम से चलाया जाता है. कंप्रेसर को चलाने के लिए एनर्जी चाहिए जो सीधे इंजन से मिलती है.
दूसरी ओर AC का फैन कार की बैटरी यानी कि इलेक्ट्रिकल सिस्टम से कनेक्टेड होता है. जो सिर्फ हवा को केबिन के भीतर भेजने का काम करता है.
AC के फैन को बैटरी से एनर्जी मिलती है. इसलिए इसके कम या ज्यादा होने से कार के इंजन या माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता है. यानी आप AC 1 पर चलाएं या 4 पर तेल की खपत एक बराबर होगी.
कार में बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा शुरुआत में मीडियम स्पीड पर रखें और धीमे-धीमे फैन की स्पीड बढ़ाएं. धूप में खड़ी कार में बैठने से पहले थोड़ी देर के लिए सभी विंडो डाउन कर दें.