By: अश्वनी कुमार
बीते अप्रैल महीने में एसयूवी वाहनों की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में SUV की संख्या ज्यादा रही है.
यहां पर अप्रैल महीने में बेचे जाने वाले बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट दी जा रही है.
Tata Nexon अप्रैल में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV है, कंपनी ने इसके कुल 15,002 यूनिट्स की बिक्री की है.
Maruti Brezza देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी रही है, कंपनी ने इसके 11,836 यूनिट्स की बिक्री की है.
Tata की सबसे सस्ती एसयूवी Punch बिक्री के मामले में तीसरे पोजिशन पर है, कंपनी ने इसके 10,934 यूनिट्स की बिक्री की है.
बिक्री के मामले में Hyundai Venue चौथे पायदान पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 10,342 यूनिट्स की बिक्री की है.
Kia Sonet अप्रैल महीने में बिक्री के मामले में पांचवे पोजिशन पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 9,744 यूनिट्स की बिक्री की है.
Maruti की हाल ही में लॉन्च हुई FRONX छठवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. इसके कुल 8,784 यूनिट्स बेचे गए हैं.
बिक्री में महिंद्रा की ये एसयूवी सातवें पायदान पर रही है, इसके कुल 5,062 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Nissan की सबसे सस्ती एसयूवी 8वें पोजिशन पर रही है, इसके कुल 2,617 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Renault Kiger अप्रैल महीने में बिक्री लिस्ट में सबसे आखिरी पोजिशन पर है, कंपनी ने इसके कुल 1,162 यूनिट्स की बिक्री की है.