अचानक 200% बढ़ी बिक्री! 150 सीसी सेग्मेंट में जमकर बिक रही हैं ये बाइक्स

27 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. लेकिन इससे उपर 150-200 सीसी की बाइक्स को भी खूब पसंद किया जाता है. 

इस सेग्मेंट में कई बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन बीते अप्रैल महीने में एक बाइक की बिक्री ने सबको चौंका दिया. इस मोटरसाइकिल की बिक्री में 198% का इजाफा देखने को मिली है.

तो आइये देखते हैं अप्रैल में 150-200 सीसी सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट-

यामहा ने इस बाइक में 155 सीसी का इंजन दिया है. अप्रैल में कंपनी ने इसके कुल 13,359 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 4,469 यूनिट्स के मुकाबले 198% ज्यादा है.

कीमत: 1.68 लाख

5- Yamaha MT 15

यामहा एफजेड सीरीज में 5 अलग-अलग मॉडल आते हैं. कंपनी ने अप्रैल में इसके कुल 13,778 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के अप्रैल के 20,931 यूनिट्स के मुकाबले 34% कम है.

कीमत: 1.17 लाख

4- Yamaha FZ

नई होंडा यूनिकॉर्न को हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसमें 162 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है. अप्रैल में इसके कुल 25,889 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

कीमत: 1.10 लाख

3- Honda Unicorn

अपाचे सीरीज में भी कई अलग-अलग मॉडल आते हैं. अप्रैल में ये दूसरे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 45,520 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के 38,148 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है.

कीमत: 1.20 लाख

2- TVS Apache

बजाज पल्सर पहले पायदान पर है. अप्रैल में पल्सर सीरीज के कुल 50,739 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल अप्रैल के 36,318 यूनिट्स के मुकाबले 39% ज्यादा है.

कीमत: 1.20 लाख

1- Bajaj Pulsar

यहां पर बजाज पल्सर सीरीज के केवल 150 सीसी और 200 सेग्मेंट की बाइक्स को शामिल किया गया है. 

नोट: