इस मामले में अमेरिका से बेहतर है भारत, USA बेस्ड कंपनी की रिपोर्ट में खुलासा

4 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिका बेस्ड ड्राइवर ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म Zutobi के एनुअल रिपोर्ट में इस बार चौंकाने वाले खुलाए हुए हैं. ये संस्था दुनिया के अलग-अलग देशों में ड्राइविंग स्किल पर शोध भी करती है.

अमेरिका बेस्ड ड्राइवर ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म Zutobi के एनुअल रिपोर्ट में इस बार चौंकाने वाले खुलाए हुए हैं. ये संस्था दुनिया के अलग-अलग देशों में ड्राइविंग स्किल पर शोध भी करती है.

ताजा ग्लोबल रिपोर्ट में भारत को अमेरिका (USA) की तुलना में ड्राइविंग के लिए ज्यादा बेहतर और सुरक्षित देश का दर्जा मिला है. 

ज़ुटोबी की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को 49वें रैंक पर है जबकि अमेरिका 51वें स्थान पर है. हालांकि रिपोर्ट में ड्राइविंग के लिए भारत दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक देश है.

वहीं दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरे साल 53वें स्थान पर रहते हुए ड्राइविंग के लिहाज सबसे खतरनाक देश बना हुआ है.

इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर नार्वे है, जिसे ड्राइविंग के लिहाज से दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना गया है. लगातार चौथे साल नॉर्वे नंबर वन बना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी देशों में प्रति 1 लाख लोगों पर अनुमानित सड़क हादसों में मौतों की औसत संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 8.9 से घटकर 6.3 हो गई है.

जबकि प्रत्येक देश में नेशनल स्पीड लिमिट और ड्राइवरों के लिए तय ब्लड एल्कोहल कंसन्ट्रेशन की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

53 देशों में किए गए इस सर्वे में सड़क सुरक्षा, ड्राइविंग, स्पीड लिमिट, ड्राइवरों के लिए तय ब्लड एल्कोहल कंसन्ट्रेशन सहित कई पहलुओं को शामिल किया गया था.

हालांकि, सड़क दुर्घटनाओं के मामले में भारत की अक्सर आलोचना की जाती रही है, लेकिन हाल के दिनों में नीतिगत बदलावों और बेहतर इंफ्रा के चलते इसमें सुधार आया है.

मौजूदा केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा के सख्त उपायों, वाहनों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स और बेहतर हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा फोकस कर रही है.