18 March 2024
By: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में मोटरसाइकिलों की कीमत भी आसमान छूने लगी है. आलम ये है कि कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स और स्कूटरों की ऑनरोड कीमत भी तकरीबन लाख रुपये पहुंच गई है.
लेकिन ये खरीदारी उस वक्त उतनी भारी नहीं लगती है, जितनी तब महसूस होती है जब आप अपने पुराने वाहन को बेचने जाते हैं. कीमतों में भारी गिरावट और न्यूनतम एक्सचेंज रेट लोगों को परेशानी में डाल देता है.
खैर, नए वाहन खरीदने के कई फायदे हैं तो मूल्य ह्रास होना उनमें से सबसे बड़ा नुकसान भी है. ऐसे में नई मोटरसाइकिल खरीदने के बजाय आप सेकंड हैंड बाइक खरीद कर भारी बचत कर सकते हैं.
किसी भी पुरानी मोटरसाइकिल में यदि बॉडी पॉर्ट या पेंट जॉब को हटा दिया जाए तो सबसे ज्यादा खर्च इंजन और टायर के मरम्मत के तौर पर सामने आता है.
कम्यूटर सेग्मेंट हो या फिर 150-200 सीसी सेग्मेंट, इन बाइक्स के इंजन को पूरी तरह से ठीक करवाने पर 5,000 से 8,000 रुपये का खर्च आता है.
इसके अलावा टायरों पर तकरीबन 2,000 से 4,000 रुपये का खर्च होता है. खर्च ये आंकड़े उन बाइक्स के लिए हैं जो बिल्कुल भी रनिंग कंडिशन में नहीं होती हैं.
ऐसे में यदि आप इन खर्चों को पुरानी बाइक की कीमत में जोड़ते हुए कम दाम में अपने जरूरत के अनुसार बाइक पा जाते हैं तो यह नई बाइक खरीदने की तुलना में ज्यादा समझदारी वाला फैसला होगा.
सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के कई अन्य फायदे भी हैं, जिसके बारे में हम आपको आगे की स्लाइड में बता रहे हैं-
सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप, नई बाइक की तुलना में तकरीबन आधी या उससे भी कम कीमत में एक बेहतर और रनिंग मोटरसाइकिल खरीद कर भारी बचत कर सकते हैं.
नई बाइक को जब आप कुछ सालों बाद बेचेंगे तो इसकी कीमत ज्यादा तेजी से गिरेगी. वहीं पुरानी बाइक को री-सेल करने पर मूल्यों में कटौती (Depreciation) कम से कम होता है.
बीमा का सीधा संबंध प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू के अनुसार होता है. नई बाइक में ज्यादा बीमा खर्च आता है जबकि पुराने वाहन पर उसकी कीमत के अनुसार कम खर्च में बीमा हो जाता है.
ज्यादा संभावना है कि, आपको सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय तत्काल इंश्योरेंस कराने की जरूरत भी न पड़े. क्योंकि संभव है कि वाहन का बीमा अभी वैलिड हो.
यदि आप 100 सीसी की भी नई बाइक खरीदते हैं तो RTO (रजिस्ट्रेशन) का खर्च तकरीबन 8,000 रुपये देना होगा. वहीं पुरानी बाइक के ऑनरशिप ट्रांसफर के लिए आपको महज 300 से 500 रुपये खर्च करने होंगे.
आप अपनी जरूरत और बज़ट के अनुसार बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए किफायती मोटरसाइकिल के मालिक बन सकते हैं. इसके लिए आपको मोटी रकम और EMI के चक्कर में भी नहीं पड़ना होगा.
इसके अलावा यदि आप विंटेज बाइक्स का कलेक्शन बनाना चाहते हैं तो ऐसे मॉडल जो डिस्कंटीन्यू हो चुके हैं उनमें से भी आप किसी का चुनाव कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि, पुराने वाहन खरीदते समय किसी मैकेनिक से उसकी कंडिशन की जांच करवाएं और बाजार में उपलब्ध अन्य मॉडलों से तुलना करते हुए उसकी कीमत तय करें.