सड़क पर चलती कार को स्कूटर सवार ने मारी लात! फिर जो हुआ...

19 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय सड़कों पर रोड-रेज की घटनाएं आम हैं. सड़क पर वाहन चलाते हुए अचानक दो लोगों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन जाती है. 

ऐसा ही मामला बेंगलुरु से भी सामने आया है. जहां स्कूटर सवार दो युवक सड़क पर चलती एक कार को लात मार रहे हैं. इस घटना का वीडियो बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हुंडई आई10 कार के बगल से गुजरते हुए स्कूटर पर सवार दो युवक कुद नाराजगी जता रहे हैं. 

स्कूटर सवार ये युवक नियमों को ताक पर रखकर बहुत ही लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखे जा सकते हैं. इन्होनें हेलमेट भी नहीं पहना है और कार का पीछा करते हुए कार को साइड से लात मार रहे हैं.

हालांकि, कार सवार बिना वाहन रोके शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहा है. इस घटना का पूरा वीडियो स्कूटर के पीछे चल रहे कार सवार ने बनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

Credit: Blrcitypolice

वीडियो में देख सकते हैं कार के पीछे एक और स्कूटर है जिस पर कुछ अन्य युवक सवार हैं. इन युवकों ने भी हेलमेट नहीं पहना है. संभवत: ये भी उन्हीं के साथ थें.

वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने सभी युवकों की पहचान कर उन्हे हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है.

बेंगलुरु पुलिस ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "सड़कों पर रोमांच जल्दी ही स्टेशन पर खौफ में बदल सकता है! स्टंट फिल्मों में होते हैं, हमारी सड़कों पर नहीं!"