ड्राइविंग के समय सावधान! इस रंग की पहनी शर्ट तो कट सकता है चालान

26 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश भर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक नियमों को लगातार सख्त किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने पर भारी चालान का भी प्रावधान किया गया है.

समय के साथ ट्रैफिक पुलिस भी एडवांस हो रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए नई तकनीकी और यहां तक की AI कैमरों की भी मदद ली जा रही है.

लेकिन तकनीकी पर बढ़ती यह निर्भरता कई बार दूसरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु शहर में देखने को मिला है. 

जहां एक कार चालक ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को 'X' पर टैग करते हुए लिखा है कि, ड्राइविंग के दौरान उसने सीट-बेल्ट पहना था. बावजूद इसके उसका चालान कट गया.

आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे संभव है. दरअसल, सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नज़र में वाहन चालक की सीट-बेल्ट नहीं आई और नतीजा ये रहा कि उसका चालान कट गया.

इसके पीछे असल कारण वाहन चालक के शर्ट का रंग है. जी हां, केशव किसले नाम के यूजर ने 'X' पर अपने पोस्ट में लिखा कि "मुझे हाल ही में सीट-बेल्ट न पहनने के लिए चालान मिला है."

केशव आगे लिखते हैं, "मैं ड्राइविंग के दौरान हमेशा सीट-बेल्ट लगाता हूं. आपका कैमरा सिस्टम यह कैसे निर्धारित करता है कि काली (ब्लैक) टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति सीटबेल्ट नियम का पालन कर रहा है या नहीं."

अपने इस पोस्ट के साथ केशव ने एक तस्वीर को भी शेयर किया है. जिसमें उन्होनें ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी है जिसके चलते सीट-बेल्ट दिखाई नहीं दे रहा है. 

Credit: keshav kislay/X

वहीं कार के को-ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला द्वारा पहना गया सीट-बेल्ट साफ पर दिखाई दे रहा है. ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि क्या ब्लैक कलर की शर्ट पहनना आपका चालान कटवा सकता है?

Credit: keshav kislay/X

केशव के इस पोस्ट के बाद बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक के आधिकारिक हैंडल से उन्हें ऑफिशियल ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई.

Credit: keshav kislay/X

इसलिए अगली बार जब भी आप कार से बाहर निकलें तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि, आपका सीट-बेल्ट स्पष्ट रूप से दिखाई और वो कैमरे की नजर में आ सके.