9 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है.
कंपनी के प्रबंध निदेश राजीव बजाज ने कुछ दिनों पहले आने वाली नई पल्सर (Bajaj Pulsar) रेंज के साथ ही 100 सीसी सेग्मेंट में एक CNG बाइक के भी संकेत दिएं थें.
Bajaj Pulsar ने जब से घरेलू बाजार में कदम रखा है तब से ये बाइक युवाओं के बीच ख़ासी लोकप्रिय है. अब नई बजाज पल्सर को हैवी इंजन के साथ पेश करने की तैयारी हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Pulsar 400 में सबसे हैवी 399 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करेगी. ये वही इंजन है जो KTM में दिया जाता है.
हालांकि अभी इस हैवी पल्सर के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को जल्द पेश कर सकती है.
दूसरी ओर बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो में एक नया अध्याय जोड़ते हुए CNG Bike को भी पेश करने की योजना बना रही है.
तकरीबन 17 साल पहले यानी कि अप्रैल 2006 में भी राजीव बजाज ने इस बात के संकेत दिए थें कि कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है. जो कि पेट्रोल के अलावा CNG पर भी दौड़ेगी.
इस बाइक में डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कही गई थी. हालांकि अब तक ये प्रोडक्ट बाजार से दूर रहा है.
कुछ दिनों पहले राजीव बजाज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से CNG वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को घटाकर 18% करने का अनुरोध किया था.
हाल ही में कंपनी ने Bajaj Trekker के नाम से एक ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. संभवत: इस नेमप्लेट का इस्तेमाल CNG बाइक के लिए किया जाए.