23 April 2024
By: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो अपने मशहूर बाइक रेंज बजाज पल्सर को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.
बजाज ऑटो आगामी 3 मई को देश में अपनी सबसे हैवी Pulsar 400 को लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने इसके कुछ टीजर वीडियो जारी किए हैं.
इसके एक टीजर वीडियो में बताया गया है कि, ये 'बिगेस्ट पल्सर एवर' यानी कि अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक होगी.
इसमें न केवल नया लुक और डिज़ाइन देखने को मिलेगा बल्कि इसकी रफ्तार भी शानदार होगी. अभी इसकी स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन इसमें कंपनी पारंपरिक डिजाइन को बरकरार रखेगी.
सांकेतिक तस्वीर
ऐसा माना जा रहा है कि, ये बाजार में मौजूदा Dominar से नीचे पोजिशन करेगी. जो कि इसे 400 सेग्मेंट में अब तक की सबसे किफायती बाइक बनाएगा.
सांकेतिक तस्वीर
टीजर से पता चलता है कि, Pulsar NS 250 के मुकाबले इसके पिछले हिस्से में ज्यादा बड़े और चौड़े टायर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा एडवांस फीचर्स इसे और बेहतर बनाएंगे.
कंपनी इस बाइक में 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जिसका इस्तेमाल डोमिनार और केटीएम 390 में किया जाता है.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि पावर आउटपुट केटीएम और डोमिनार से अलग होगा. ये इंजन 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं केटीएम में सबसे ज्यादा पावर (43.5 PS) डिलीवरी के लिए ट्यून किया गया है.
सांकेतिक तस्वीर
बजाज पल्सर 400 में कंपनी 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल करेगी और इसमें स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड दिए जाने की उम्मीद है.
सांकेतिक तस्वीर
वहीं क्विक-शिफ्टर को हायर वेरिएंट में दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Pulsar NS200 के चेचिस पर ही तैयार किया जाएगा जो साइज में थोड़ा बड़ा होगा.
सांकेतिक तस्वीर
इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंश दिया जा सकता है. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक जरूर मिलेगा, जो डुअल-चैनल ABS से लैस होगा.
सांकेतिक तस्वीर
इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिए जाने की चर्चा है. टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाएंगे.
सांकेतिक तस्वीर
ऐसा माना जा रहा है कि, Bajaj Pulsar 400 को कंपनी 2.10 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है. मौजूदा Dominar 400 की कीमत 2.31 लाख रुपये से शुरू होती है.