6 July 2024
BY: Ashwin Satyadev
बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये तय की गई है.
कुल तीन वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग देश भर में शुरू कर दी है. जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर यूज किया है. जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है.
इन सबके बीच लोगों के मन में सवाल है कि आखिर Bajaj Freedom बाइक सड़क पर किसी भी एक्सीडेंट या क्रैश होने के दौरान कितनी सेफ होगी. इसका जवाब भी बजाज ने दिया है.
कंपनी का कहना है कि, इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.
इसके सीएनजी टैंक को PESO (पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) से आधिकारिक सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, जो सरकारी सेफ्टी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करता है.
बजाज ने इस बाइक को इन-हाउस फेसिलिटी में स्पेशल सेटअप के साथ टेस्ट किया है. फ्रंट कोलाइज़न टेस्ट में बाइक को सामने से आती 1.5 टन के मूविंग ऑब्जेक्ट से टकरा कर इसकी मजबूती की जांच की गई है.
इस दौरान बाइक की स्पीड 60 किमी/घंटा थी. भारतीय बाजार में आमतौर पर Hyundai Alcazar जैसी एसयूवी कारों का वजन तकरीबन 1.5 टन तक होता है.
इसके अलावा इस CNG बाइक को 10 टन वजन वाले हैवी ट्रक से रौंद कर इसका ट्रक रनओवर क्रैश टेस्ट किया गया. बता दें कि, बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है.
ख़ास बात ये है कि इन सभी क्रैश टेस्ट के बाद Bajaj Freedom बाइक पूरी तरह सुरक्षित थी. बाइक का सीएनजी टैंक पूरी तरह महफूज था.