12 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में पारंपरिक पेट्रोल-डीजल जैसे फ्यूल पर निर्भरता कम करने के लिए ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां दूसरे फ्यूल ऑप्शन पर फोकस कर रहे हैं.
अब तक आपने कंपनी फिटेड या ऑफ्टर मार्केट सीएनजी किट वाली कारें ही देखी होंगी, लेकिन यदि सबकुछ सही रहा तो बहुत जल्द ही देश में पहली CNG Bike भी फर्राटा भरती नज़र आएगी.
बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल से कम्यूटर सेग्मेंट (100cc-110cc) में पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है.
बजाज ऑटो ने हाल ही में 'Trekker' नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. माना जा रहा है कि इस नेमप्लेट का इस्तेमाल CNG Bike के लिए किया जा सकता है.
इसके अलावा भी कुछ और नाम जैस मैराथन और ग्लाइडर भी कंपनी ने रजिस्टर करवाया है. अभी इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है कि किस नाम का इस्तेमाल किया जाएगा.
हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. जैसा कि टेस्टिंग मॉडल को देखने पर पता चल रहा है कि, कंपनी इसमें फ्लैट सिंगल पीस सीट के साथ छोटा फ्यूल टैंक देगी.
हालांकि अभी इस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 100 सीसी या 125 सीसी का इंजन इस्तेमाल करेगी.
ऐसी भी उम्मीद है कि, ये बाइक पेट्रोल के साथ CNG फ्यूल यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश की जाए.
इस CNG Bike की लॉन्च टाइम लाइन अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जा सकता है.