लाइट वेट... जबरदस्त रेंज! 49 हजार में महिलाओं के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

15 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. 

न बार-बार पेट्रोल भराने का झंझट और न ही मेंटनेंस की चिंता. इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मायने में बेहद ही उपयोगी साबित हो रहे हैं. 

आज हम आपको देश में मौजूदा कुद चुनिंदा वजन में हल्के (Light Weight) इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं. जो महिलाओं के इस्तेमाल के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं बल्कि किफायती भी हैं. आगे देखें लिस्ट- 

चेतक के इस मॉडल में 2.88 Kwh का बैटरी पैक मिलता है जो 123 किमी की रेंज देता है. 134 किग्रा वजनी इस स्कूटर की टॉपी स्पीड 63 किमी/घंटा है. इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज होती है.

कीमत: 1.02 लाख

5. Chetak 2903

एथर के इस स्कूटर में 2.9 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो 126 किमी की रेंज देता है. 108 किग्रा वेट वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है. इसकी बैटरी 3 घंटे में चार्ज होती है.

कीमत: 1.49 लाख

4. Ather 450X

टीवीएस आईक्यूब बेस मॉडल में 2.2 Kwh की बैटरी मिलती है जो 75 किमी की रेंज देती है. 110 किग्रा वजन वाला ये स्कूटर 75 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ता है. इसकी बैटरी पौने 3 घंटे में चार्ज होती है.

कीमत: 94,434 रुपये

3. TVS iQube

ओला के इस स्कूटर में 1.5 kWh की दो बैटरी दी गई है, जो 75 से 146 किमी तक की रेंज देती है. 110 किग्रा वजन वाले इसे स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है.

कीमत: 59,999 रुपये

2. Ola S1 Z

80 किग्रा वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए Driving Licence की जरूरत नहीं है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और ये 60 से 90 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

कीमत: 49,500 रुपये

1. Zelio Little Gracy