BAJAJ करेगा बड़ा धमाका! ला रहा है CNG और इथेनॉल से चलने वाली सस्ती बाइक्स

28 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलू बाजार में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल Freedom 125 को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई.

अब बजाज एक और नई CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 100 सीसी सेग्मेंट में होगी. ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर दौड़ेगी.

अच्छी बात ये है कि, ये नई सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 के मुकाबले थोड़ी सस्ती होगी. उम्मीद की जा रही है कि इसे 80-85 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.

ये नया मॉडल भी Freedom के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. जाहिर 100 सीसी सेग्मेंट में आने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर सेग्मेंट की लीडर Hero Splendor को टक्कर देगी.

CNBC को दिए एक इंटरव्यू में बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने कहा कि, "हम इस वित्तीय वर्ष के सेकंड हाफ तक एक और सीएनजी बाइक लाने की योजना बना रहे हैं."

मौजूदा फ्रीडम को लेकर राजीव बजाज ने कहा कि, "फ्रीडम को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हमें उम्मीद है कि हर महीने इस बाइक के तकरीबन 40,000 यूनिट्स की बिक्री होगी." 

राजीव बजाज ने कहा कि, "अगले महीने हम दिल्ली में अपनी नई इथेनॉल (Ethanol) पावर्ड टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर शोकेस करने जा रहे हैं. जिसे इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च करने की योजना है."

फिलहाल कंपनी अपने इन दोनों मॉडलों पर काम कर रही है और अभी इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.