महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने 'X' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं.
इस बार आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की कंपनी की मशहूर एसयूवी Mahindra Thar से पानी-पुरी का ठेला खिंचते नज़र आ रही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की रेड कलर की महिंद्रा थार के पीछे पानी-पुरी का स्टॉल बांधकर खीचते हुए SUV को चला रही है.
ठेले पर B-Tech पानी-पुरी वाली लिखा है और ये लड़की बहुत ही संजीदगी से कार्ट को एसयूवी से बांधकर चला रही है.
एक जगह रूकने के बाद वो एसयूवी से पानी-पुरी के सारे सामान निकालती है और उसे ठेले पर सजाते हुए कहती है कि, कोशिश करें और मेहनत करते रहें.
इस वीडियो को शेयर करने के बाद आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि, "ऑफ-रोड वाहन किस काम के लिए होते हैं? लोगों को उन जगहों पर जाने में मदद करें जहां वे पहले नहीं जा पाए.."
वो आगे लिखते हैं कि, "विशेष रूप से हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें, आप जानते हैं कि मुझे यह वीडियो क्यों पसंद है..."
सोशल मीडिया पर यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि, ये मल्टी टास्कर है.