Snapinstaapp 420065428 18037554658729702 7658612799815791403 n 1080

पहियों पर राम मंदिर! भगवा रंग में रंगी Jaguar लग्ज़री कार, वीडियो वायरल

AT SVG latest 1

23 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Ram Mandir 1

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सालों का इंतज़ार खत्म हो गया है, और इस बीच भक्तों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Snapinstaapp 421719150 18037555096729702 94839461106764002 n 1080

ऐसे ही एक राम भक्त की लग्ज़री Jaguar कार रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गई. भगवा रंग में रंगी ये कार जिधर से भी गुजरती लोग देखते रह जातें. 

Snapinstaapp 420065428 18037554658729702 7658612799815791403 n 1080

दरअसल, गुजरात के रहने वाले सिद्धार्थ दोशी ने अपनी Jaguar XF लग्ज़री सेडान कार को राम मंदिर थीम पर सजाया है. 

भगवा रंग से रंगी ये कार अयोध्या में चर्चा का विषय बनी रही, लोग इसके साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते और इसके खूबसूरती की प्रशंसा करते. 

Snapinstaapp_video_164361958_1594756301191444_8890064689256503751_n

Snapinstaapp_video_164361958_1594756301191444_8890064689256503751_n

यहां तक कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी भी इस कार के साथ तस्वीरें खिचवाते नजर आएं.

Snapinstaapp_video_10000000_401833825632775_8693219934264564812_n

Snapinstaapp_video_10000000_401833825632775_8693219934264564812_n

Snapinstaapp 420073950 18037542403729702 7858663100635979657 n 1080

इस कार के फ्रंट में भव्य राम मंदिर की तस्वीर उकेरी गई है और इसके साइड में यानी कि दरवाजों पर श्री राम की छवि देखने को मिलती है. 

vlcsnap 2024 01 23 11h44m10s71

कार की बॉडी पर संस्कृत में मंत्र लिखे हुए हैं, जो कि राम के प्रति भक्ति को दर्शाते हैं. इस कार की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

vlcsnap 2024 01 23 11h44m27s240

Jaguar XF को अब डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, और भारतीय बाजार में इसकी आखिरी रिकॉर्डेड कीमत तकरीबन 49.78 लाख रुपये के आसपास थी.