इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ नए जुगाड़ और हैरतंगेज कारनामें देखने को मिलते हैं. कभी कोई बाइक से कार बनाता है, तो कहीं हेलिकॉप्टर की शक्ल में सड़क पर नैनो दौड़ती नज़र आती है.
इस बार भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऑटो-रिक्शा के पिछले हिस्से को कार की शक्ल दी गई है. या यूं कहें कि, कार की पिछली बॉडी को ही ऑटो में फिट किया गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ऑटो रिक्शा के पिछले हिस्से में Maruti Wagon R की बॉडी को जोड़ा गया है. कार रूफ-रेल और दरवाजे बिल्कुल वैगनआर जैसे दिख रहे हैं.
पीछे के दरवाजे को किसी कार की ही तरफ खोलकर उसमें बैठा जा सकता है. वहीं आगे की तरफ का पूरा हिस्सा ऑटो का है, जिसमें चालक की बैठने की व्यवस्था की गई है.
इस देशी जुगाड़ वाहन पर जो नंबर देखने को मिल रहा है, उससे पता चलता है कि ये संभवत: हरियाणा के रोहतक जिले का है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.
वैगनआर की शक्ल में सड़क पर दौड़ते इस ऑटो रिक्शा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.