23 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने ऑडी Q7 सिग्नेचर एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
Credit: Credit name
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नए सिग्नेचर एडिशन की कीमत 99.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ब्रांड का दावा है कि यह फ्लैगशिप एसयूवी का एक स्पेशल एडिशन है. जिसमें प्रीमियम डिज़ाइन एलिमेंट और शानदार फीचर्स मिलते हैं.
नए सिग्नेचर एडिशन में ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप भी दिया गया है. जो दरवाजे को खोलते ही जमीन पर कंपनी के लोगो (Logo) को लाइट के माध्यम से दिखाता है.
Audi Q7 के इस स्पेशल एडिशन में 3.0 लीटर की क्षमता का V6 TFSI इंजन दिया गया है. जो 340 बीएचपी की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये एक हाइब्रिड कार है तो इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. जिससे आपको बेहतर माइलेज भी मिलता है.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
इस 7-सीटर कार में इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल थर्ड-रो सीटों के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस भी दिया गया है, जो पूरी तरह से डिजिटल और कस्टमाइज़ेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है.
इसमें 19 स्पीकर के साथ बैंग एंड ओल्फ़सेन प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम, टच रिस्पॉन्स के साथ MMI नेविगेशन प्लस, कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.