2 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने रिज्टा फैमिली स्कूटर लाइनअप का विस्तार करते हुए नए Rizta S स्कूटर को लॉन्च किया है.
3.7kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है.
कंपनी ने ये स्कूटर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो 2.9kWh के बजाय बड़े बैटरी की चाहत रखते हैं. लेकिन उन्हें टॉप-स्पेक्स 'Z' ट्रिम वाले फीचर्स नहीं चाहिए.
यानी ये नया वेरिएंट कम खर्च में बेहतर रेंज का विकल्प देगा. लुक और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये Rizta फैमिली जैसा ही है.
कंपनी का दावा है कि इसका 3.7kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 159 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है.
जैसा कि हमने बताया कि, इसमें 'Z' ट्रिम वाले हाई एंड फीचर्स नहीं मिलते हैं. इसमें डीपव्यू 7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है.
इसके अलावा ऑटो होल्ड, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं.
Rizta S वेरिएंट में भी कंपनी ने सीट के नीचे 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया है. जो इसे काफी उपयोगी बनाता है.
ये स्कूटर भी कंपनी के 'Eight70' बैटरी वारंटी प्रोग्राम के अंदर आता है. जिसमें कंपनी 8 साल/80,000 किमी (जो भी पहले आए) की एक्सटेंडेड वारंटी देती है.
बता दें कि, ये एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम बतौर स्टैंडर्ड नहीं है. इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होते हैं जिसके बाद स्कूटर के बैटरी पर वारंटी बढ़ा दी जाती है.
हालांकि, एथर एनर्जी का दावा रहा है कि उनके स्कूटरों की बैटरी लाइफ 8 साल से ज्यादा की है. जो लंबे समय तक के चिंतामुक्त ड्राइविंग प्रदान करते हैं.
दिल्ली में इसकी कीमत 137,047 रुपये (एक्स-शोरूम), मुंबई में 137,258 रुपये, बेंगलुरु में 137,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और चेन्नई में 139,312 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Ather Rizta S वेरिएंट की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.