1 रुपये रनिंग कॉस्ट... लो प्राइस! धांसू प्लान के साथ Ather का नया स्कूटर लॉन्च

15 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

 एथर एनर्जी ने ग्राहकों की तीन बड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए एक बड़ी पहल की है. जिसमें उंची कीमत, रिसेल वैल्यू और मेंटनेंस कॉस्ट शामिल हैं.

दूर होगी 3 बड़ी चिंता

Photo: Atherenergy.com

एथर एनर्जी ने अपने स्कूटर रेंज रिज़्टा और 450 के लिए बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) लॉन्च कर ग्राहकों को पहली चिंता यानी हाई अपफ्रंट कॉस्ट से राहत दी है.

बैटरी-एज़-ए-सर्विस लॉन्च

Photo: Atherenergy.com

BaaS सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को केवल वाहन की कीमत चुकानी होती है, जबकि बैटरी के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से मासिक किराया देना होता है.

क्या है Baas सर्विस?

Photo: Atherenergy.com

बैटरी-एज़-ए-सर्विस प्रोग्राम के तहत Ather Rizta की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये और 450 सीरीज़ की कीमत 84,341 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इतनी है कीमत

Photo: Atherenergy.com

इस योजना के तहत, ग्राहकों को शुरुआत में केवल स्कूटर के लिए भुगतान करना होगा और बैटरी के लिए 1 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया देना होगा. 

1 रुपये प्रतिकिमी रनिंग कॉस्ट

Photo: Atherenergy.com

हालांकि ये किराया न्यूनतम 1,000 किमी की मंथली ड्राइव और 48 महीने के पैकेज पर ही लागू होगा. 

इस पैकेज पर होगा लागू

Photo: Atherenergy.com

यानी यदि ग्राहक रोजाना 50 किलोमीटर के हिसाब से 1 महीने में 1,500 किमी चलता है तो उसे 1,500 रुपये बतौर बैटरी सब्सक्रिप्शन खर्च करना होगा.

इतना होगा मंथली खर्च

Photo: Atherenergy.com

BaaS सब्सक्रिप्शन के तहत खरीदारों को एथर के 3,300 पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स पर एक साल के लिए मुफ़्त फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.

1 साल के लिए मुफ़्त चार्जिंग

Photo: Atherenergy.com

एथर ने अपने एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम को बढ़ाते हुए ग्राहकों की दूसरी चिंता (रिसेल वैल्यू) को भी दूर किया है. यानी कंपनी स्कूटर के पुराने होने पर खुद ही इसे खरीद लेगी.

एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम

Photo: Atherenergy.com

बायबैक प्रोग्राम के तहत 3 साल बाद स्कूटर के मूल्य का 60%तक और चार साल बाद 50% तक कीमत अदा की जाएगी. हालांकि यह तय की गई किलोमीटर पर निर्भर करता है.

क्या है बायबैक प्रोग्राम

Photo: Atherenergy.com

इसके अलावा, एथर ने एक्सटेंडेड कंप्रिहेंसिव वारंटी प्रोग्राम शुरू कर ग्राहकों की तीसरी बड़ी चिंता (मेंटनेंस) से मुक्ति दी है. 

कंप्रिहेंसिव वारंटी प्रोग्राम

Photo: Atherenergy.com

इस वारंटी प्रोग्राम में बैटरी और 11 अन्य मेजर कंपोनेंट कवर होते हैं, जिनमें मोटर, मोटर कंट्रोलर, डैशबोर्ड और चार्जर इत्यादि शामिल हैं.

वारंटी में मिलेगी ये कवरेज

Photo: Atherenergy.com

ये कंप्रिहेंसिव वारंटी प्रोग्राम स्कूटर, बैटरी और उनके 11 कंपोनेंट्स को 60,000 किलोमीटर या 5 साल तक के लिए कवरेज प्रदान करता है. 

5 साल तक चिंता मुक्त

Photo: Atherenergy.com