इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एथर एनर्जी शानदार परफॉर्म कर रहा है, कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय दो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिसमें 450X और 450S शामिल हैं.
अब कंपनी एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारने की तैयारी में है, कंपनी के सीईओ तरूण मेहता ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर नए फैमिली स्कूटर का ऐलान किया.
मेहता ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "इट्स टाइम फॉर फैमिली स्कूटर, यानी ये फैमिली स्कूटर का समय है. एथर 450 को बेहतर बनाने में एक दशक बिताने के बाद, अब हम मानते हैं कि कुछ और की मांग है"
एथर एनर्जी के सीईओ के इस पोस्ट के बाद लोगों ने रिप्लाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) से जेनरेटेड फैमिली स्कूटर के तस्वीरों की झड़ी लगा दी.
एक यूजर ने एक ऐसी तस्वीर बनाई जिसमें पूरी फैमिली स्कूटर पर बैठी हुई है, इस तस्वीर में मां-बाप और बच्चों को एक साथ स्कूटर पर सफर करता दिखाया गया है.
Credit:Social Media
लेकिन इस तस्वीर में एक कमी थी, जिसको लेकर एथर एनर्जी के आधिकारिक हैंडल से जवाब दिया गया कि, "ये काफी रोचक है लेकिन हेलमेट कहां है."
Credit:Social Media
बाद में यूजर ने कुछ और AI जेनरेटेड तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें स्कूटर सवारों को हेलमेट पहनाया गया था. इस तरह से तरूण मेहता के ऐलान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Credit:Social Media
मेहता के अनुसार, नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ-साथ आराम और बेहतर स्पेस प्रदान करेगा. हाल ही में एथर एनर्जी के इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था.
Credit:Social Media
एथर एनर्जी अपने इस नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल बाजार में लॉन्च करेगा. कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर को ख़ास तौर पर परिवार के जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.
Credit:Social Media
इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता मॉडल 450S है, जिसमें 2.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 115 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
Ather 450S की बैटरी को फुल चार्ज करने में 6 घंटा 36 मिनट का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है.
दूसर ओर Ather 450X दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है, इसका 2.9 kWh वेरिएंट 111 किमी की रेंज देता है और 3.7 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 150 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
Ather 450X मॉडल के इन दोनों वेरिएंट की बैटरी को चार्ज करने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है. लोअर वेरिएंट की कीमत 1.38 लाख रुपये और हायर वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है.