1 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
एथर एनर्जी ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए मशहूर स्कूटर 450S का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है.
Photo: Atherenergy.com
Ather 450S के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने 3.7kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है.
Photo: Atherenergy.com
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 161 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. जो टॉप-स्पेक मॉडल 450X के बराबर है.
Photo: Atherenergy.com
यह नया वेरिएंट एंट्री-लेवल मॉडल 450S (2.9kWh) और ज़्यादा प्रीमियम 450X (3.7kWh) के बीच पोजिशन करता है.
Photo: Atherenergy.com
हालाँकि, इसमें वही 5.4kW पावर-आउटपुट वाला इंजन दिया गया है जो 22Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर 0-40 किमी/घंटा की रफ़्तार 3.9 सेकंड में पकड़ लेता है.
Photo: Atherenergy.com
लुक और डिज़ाइन में यह स्कूटर 450 सीरीज के अन्य स्कूटरों जैसा ही है. इसमें वही शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप और हाई-क्वॉलिटी फिटमेंट देखने को मिलता है.
Photo: Atherenergy.com
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स दिए हैं. जिसमें स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट मोड शामिल हैं.
Photo: Atherenergy.com
इस नए वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और एथरस्टैक प्रो सॉफ्टवेयर के साथ कम्पैटिबिलिटी के साथ 7-इंच का डिस्प्ले मिलता है.
Photo: Atherenergy.com
सेफ्टी के तौर पर इसमें ऑटोहोल्ड, फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और एलेक्सा इंटीग्रेशन शामिल हैं. इसके अलावा इसें OTA अपडेट की भी सुविधा दी गई है.
Photo: Atherenergy.com
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लेती है.
Photo: Atherenergy.com