161KM रेंज... स्मार्ट फीचर्स! Ather ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

एथर एनर्जी ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए मशहूर स्कूटर 450S का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है.

Ather 450S

Photo: Atherenergy.com

Ather 450S के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने 3.7kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है.

कीमत है इतनी

Photo: Atherenergy.com

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 161 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. जो टॉप-स्पेक मॉडल 450X के बराबर है.

161 किमी तक की ड्राइविंग रेंज

Photo: Atherenergy.com

यह नया वेरिएंट एंट्री-लेवल मॉडल 450S (2.9kWh) और ज़्यादा प्रीमियम 450X (3.7kWh) के बीच पोजिशन करता है.

इन मॉडलों के बीच है पोजिशन

Photo: Atherenergy.com

हालाँकि, इसमें वही 5.4kW पावर-आउटपुट वाला इंजन दिया गया है जो 22Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर  0-40 किमी/घंटा की रफ़्तार 3.9 सेकंड में पकड़ लेता है.

3.9 सेकंड में रफ्तार

Photo: Atherenergy.com

लुक और डिज़ाइन में यह स्कूटर 450 सीरीज के अन्य स्कूटरों जैसा ही है. इसमें वही शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप और हाई-क्वॉलिटी फिटमेंट देखने को मिलता है. 

कैसा है लुक-डिज़ाइन

Photo: Atherenergy.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स दिए हैं. जिसमें स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. 

4 राइडिंग मोड

Photo: Atherenergy.com

इस नए वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और एथरस्टैक प्रो सॉफ्टवेयर के साथ कम्पैटिबिलिटी के साथ 7-इंच का डिस्प्ले मिलता है.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Atherenergy.com

सेफ्टी के तौर पर इसमें ऑटोहोल्ड, फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और एलेक्सा इंटीग्रेशन शामिल हैं. इसके अलावा इसें OTA अपडेट की भी सुविधा दी गई है.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Atherenergy.com

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लेती है.

4.5 घंटे में चार्ज

Photo: Atherenergy.com