Athr

Ather 450 Apex: ट्रांसपेरेंट बॉडी... जबरदस्त रफ्तार! OLA को टक्कर देने आया नया स्कूटर

AT SVG latest 1

07 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

GDJELU2X0AAW6PD

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप और प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex लॉन्च कर दिया है. 

GDJEKlGWoAAFY J

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू करेगी.

GDJEKlGWoAAFY J

इच्छुक ग्राहक 2,500 रुपये के टोकन अमाउंट जमा कर इस स्कूटर को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. 

नए स्कूटर में कंपनी ने पिछले 450X मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए है. मसलन, इसमें 6.4 kW के बजाय नया 7.0 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो कि 26Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है, जो कि पिछले मॉडल में 90 किमी/घंटा थी.

ssstwittercom_1704564044786

ssstwittercom_1704564044786

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7 kWh की क्षमता के बैटरी पैक से लैस है जो सिंगल चार्ज में 157 किमी के सर्टिफाइड रेंज के साथ आता है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका रियल वर्ल्ड ट्रू रेंज 110 किमी है.

ssstwittercom_1704564123332

ssstwittercom_1704564123332

इसके डैशबोर्ड पर 17.7 सेमी (7 इंच) का नया TFT ट्चस्क्रीन दिया गया है. स्कूटर को और भी ज्यादा एडवांस बनाने के लिए इसमें ‘Warp+’ मोड भी दिया गया है. 

इसके अतिरिक्त, 450 एपेक्स में 'मैजिक ट्विस्ट' नामक एक फीचर दिया है जो हर बार जब आप थ्रॉटल छोड़ते हैं तो ब्रेक का उपयोग किए बिना स्कूटर को धीमा कर देता है.

ssstwittercom_1704602089538

ssstwittercom_1704602089538

Ather 450 Apex इंडियम ब्लू पेंट विकल्प में उपलब्ध होगा और इसमें आकर्षक पारदर्शी साइड पैनल दिए गए हैं. कंपनी इस स्कूटर की बैटरी पर 5 साल/60,000 किमी की वारंटी दे रही है.