भारत आ रही है ये जबरदस्त कार
BY: Aaj Tak Auto
ब्रिटेन की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) भारतीय बाजार में अपनी नई कार Aston Martin DB12 को लॉन्च करने जा रही है.
जानकारी के अनुसार Aston Martin DB12 को आगामी 29 सितंबर को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा. तकरीबन 4 महीने पहले ही इस कार का ग्लोबल डेब्यू हुआ था.
नई Aston Martin DB12 को कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिज़ाइन दिया है. इसके फ्रंट में एक वर्टिकल क्रोम लाइनों के साथ बड़ी ग्रिल मिलती है. जिसमें इंटिग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स
बम्पर के निचले हिस्से में नया स्प्लिटर लगाया गया है. इसके साइड में 21 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च दिए गए हैं.
एस्टन मार्टिन डीबी12 को पूरी तरह से नया इंटीरियर दिया गया है, कंपनी ने इसके इंटीरियर पर बारीकी से काम किया है. केबिन में हाई-क्वॉलिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें कंपनी ने अब 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा डैशबोर्ड पर दिया जाने वाला 12.3 इंच का स्पेशल इंफोटेंमेंट सिस्टम कार के केबिन केा और भी प्रीमियम बनाता है.
Aston Martin ने अपनी इस कार में मर्सिडीज-एएमजी सोर्स किया गया 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 680PS की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि, DB12 महज 3.5 सेकंड से कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रतिघंटा है.
इस कार की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इंडियन मार्केट में कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटेज, डीबी11 और डीबीएक्स एसयूवी शामिल हैं.