AR Rahman ने खरीदी ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV, कार में बजेगी उनकी ही धुन

21 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने अपने गैराज को इलेक्ट्रिफाइड करते हुए नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 9e खरीदी है. 

हाल ही में रहमान को इस नई कार डिलीवरी मिली है. जिसका ऐलान महिंद्रा ने अपने आधिकारिक सोशन मीडिया हैंडल 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर किया है.

इस ऐलान के साथ ही महिंद्रा ने इस कार की डिलीवरी की एक तस्वीर को भी शेयर किया है. जिसमें ए. आर. रहमान अपनी नई टैंगो रेड कलर की एसयूवी के साथ नज़र आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि, रहमान ने टॉप-स्पेक पैक 3 वैरिएंट को चुना है. ये टॉप वेरिएंट कई एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस है.

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक SUV के नोटिफिकेशन और वार्निंग साउंड भी एआर रहमान ने ही कंपोज किए हैं. जो इस कार को और भी ख़ास बनाते हैं. 

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के बाद रहमान XUV 9e खरीदने वाले दूसरे प्रमुख सेलिब्रिटी बने हैं. हाल ही में अनुराग ने भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी ली थी.

XUV 9e कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है. पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सेलेक्ट और पैक थ्री, जिनकी कीमतें 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली XUV 9e में कनेक्टेड LED DRL स्ट्रिप, कूप-स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और 19-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं.

रहमान द्वारा खरीदा गया टॉप-स्पेक पैक 3 वैरिएंट प्रीमियम फीचर्स से लैस है. इसमें 12.3 इंच के 3 डिजिटल स्क्रीन मिलते हैं.

जिनमें से एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और तीसरी को-पैसेंजर के इस्तेमाल के लिए दिया जाता है.

केबिन में मेमोरी फ़ंक्शन, डुअल वायरलेस चार्जिंग पैड और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी शामिल है. 

ऑडियोफाइल्स को 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम से लैस किया गया है. इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है.

XUV 9e में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

ये एसयूवी दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन (59 kWh और 79 kWh) में आती है. जो क्रमश: 542 किमी और 656 किमी (IDC) ड्राइविंग रेंज देते हैं.