16 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
इटैलियन मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर 'Aprilia SR 175' को पेश किया है.
Photo: Aprilia
दुनिया भर में अपने रेसिंग और स्पोर्टी टू-व्हीलर्स के लिए मशहूर अप्रिलिया के इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: Aprilia
ये नया स्कूटर बाजार में ब्रांड लाइन-अप में पहले से मौजूद SR160 मॉडल को रिप्लेस करेगा. इसके पावरट्रेन में बदलाव किए गए हैं जिससे ये बेहतर परफॉर्मेंस देगा.
Photo: Aprilia
इस स्कूटर में कंपनी ने 174.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जिसमें तीन-वाल्व सेटअप मिलता है. इंजन में बदलाव करते हुए बड़ा बोर दिया गया है.
Photo: Aprilia
जिससे इसका पावर-आउटपुट बढ़ जाता है. ये इंजन 12.92 hp की पावर और 14.14 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Aprilia
अप्रिलिया SR 175 कंपनी के पिछले मॉडल SR 160 से काफ़ी मिलता-जुलता है. हालाँकि ब्रांड ने मिडिल-वेट स्पोर्ट बाइक RS 457 से प्रेरित होकर इसमें एक नया पेंट स्कीम जोड़ा है.
Photo: Aprilia
स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन वाला ये स्कूटर व्हाइट एंड रेड और पर्पल एंड रेड सहित दो कलर ऑप्शन में आता है. बाजार में इसका मुकाबला हीरो ज़ूम 160 और यामाहा एरोक्स 155 जैसे मॉडलों से है.
Photo: Aprilia
इस स्कूटर में कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसका इंटरफ़ेस और एनिमेशन काफी अलग है जो इसे राइडिंग के दौरान काफी उपयोगी बनाता है.
Photo: Aprilia
स्कूटर के डिस्प्ले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी है, जो कॉल नोटिफिकेशन, अलर्ट और म्यूज़िक मैनेजमेंट के लिए अप्रिलिया ऐप के ज़रिए स्मार्टफ़ोन को पेयर करने की सुविधा देती है.
Photo: Aprilia
स्कूटर का फ्रेम, सस्पेंशन, ब्रेक और टायर जैसे कंपोनेंट्स SR 160 जैसे ही हैं. इसके फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है.
Photo: Aprilia
स्कूटर में आगे और पीछे दोनों तरफ 14-इंच के पहिये लगे हैं, जिनमें चौड़े 120-सेक्शन वाले टायर का इस्तेमाल किया गया है.
Photo: Aprilia