Anurag Kashyap Mahindra XEV E9 ampITG 1742540346391

अनुराग कश्यप ने खरीदी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, 533KM रेंज और कीमत है इतनी

AT SVG latest 1

21 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

image

गैंग्स ऑफ वासेपुर, महाराजा और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक नई महिंद्रा XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है.

Anurag Kashyap Car 2ITG 1742540434585

अनुराग ने मुंबई के ठाणे में इस ऑल-इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी की डिलीवरी ली. इसकी कुछ तस्वीरें डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. 

Credit: MahindraModi/IG

Anurag Kashyap Car 1ITG 1742540458383

इन तस्वीरों में अनुराग कश्यप महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ये अनुराग की पहली इलेक्ट्रिक कार है.

Credit: MahindraModi/IG

आपको बता दें कि, नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलावा अनुराग कश्यप के गैराज में महिंद्रा की एक और कार मौजूद हैं. उनके पास XUV500 भी है.

Credit: MahindraModi/IG

खैर, अनुराग के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो इसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

इसकी लंबाई एक्सयूवी 700 की तुलना में तकरीबन 5 मिमी ज्यादा वहीं इसका व्हीलबेस भी एक्सयूवी के 2,750 मिमी की तुलना में 5 मिमी ज्यादा है.

INGLO प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड इस एसयूवी को 59kWh और 79kWh सहित दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है.

महिंद्रा का दावा है कि 79kWh यूनिट वाली कार सिंगल चार्ज में 656 किमी का रेंज देती है. वहीं रियल वर्ल्ड में ये कार 533 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

कंपनी का कहना है कि, 175kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इस 5-सीटर कार में 3 अलग-अलग स्क्रीन दिए गए हैं. जिसमें प्रत्येक स्क्रीन 12.3 इंच का है. ये महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलते हैं.

इसमें टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया, जिस पर इल्युमिनेटेड लोगो मिलता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड और ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्वीक्ड सेंटर कंसोल, नया गियर लीवर और एक रोटरी डायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.