12 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे. इस शाही शादी में शिरकत करने के लिए दुनिया भर से मेहमान मुंबई पहुंच चुके हैं.
एंटीलिया से VVIP बाराती और परिवार के लोग निकलने लगे हैं. कुछ देर में अनंत अंबानी के सिर पर सेहरा बंधेगा. इस दौरान अनंत की कार भी फूलों के चादर से सजकर तैयार हो चुकी है.
बता दें कि, अनंत रोल्स रॉयस की लग्ज़री कार Cullinan Black Badge से शादी के वेन्यू (जियो वर्ल्ड सेंटर) तक जाएंगे. ये कार कई मायनों में बेहद ख़ास है.
बता दें कि, अनंत रोल्स रॉयस की लग्ज़री कार Cullinan Black Badge से शादी के वेन्यू (जियो वर्ल्ड सेंटर) तक जाएंगे. ये कार कई मायनों में बेहद ख़ास है.
Rolls Royce Cullinan कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे लग्ज़री एसयूवी है. इसका केबिन एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस है.
कंपनी ने इस एसयूवी में 6.75 लीटर की क्षमता का V12 पेट्रोल इंजन दिया है. जो 600PS की दमदार पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस इस लग्ज़री एसयूवी के केबिन में पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए भी 12 इंच का डुअल डिस्प्ले दिया गया है.
पिछली सीट पर मसाज फंक्शन, वाईफाई हॉटस्पॉट, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), फोल्ड आउट आर्मरेस्ट, 4 कैमरा सिस्टम, एक्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
23 इंच के व्हील पर दौड़ने वाली इस एसयूवी में हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. जो चढ़ाई या ढलान वाले रास्तों पर भी SUV का बैलेंस बिगड़ने नहीं देती है.
कार के पिछले हिस्से में यानी कि बूट में दो एक्स्ट्रा सीट दी गई है, जिसके बीच में एक छोटा सेंटर टेबल भी दिया गया है. आउटिंग के दौरान SUV खड़ी कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
सेफ्टी के तौर पर इस कार को ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें डे/नाइट पैडेस्ट्रियन (पैदलयात्री) अलर्ट वार्निंग, कोलिजन वार्निंग, क्रॉस ट्रैफिक वॉर्निंग, लेन-डिपार्ट अलर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
भारतीय बाजार में Rolls Royce Cullinan की शुरुआती कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि इसकी ओरिजनल कॉस्ट कस्टमाइजेशन पर निर्भर करती है.