ट्रैक्टर चलाने का तरीका देख आनंद महिंद्रा हुए हैरान! बोले- "एक ही सवाल, आखिर क्यों"

17 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

देश में आए दिन एक से बढ़कर एक जुगाड़ गाड़ियों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कभी कोई कबाड़ से गाड़ी बनाता है तो कोई नैनो कार को हेलिकॉप्टर का लुक देता है. 

इसी तरह का एक वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस अनोखे वीडियो को देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान हो गए हैं. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ट्रैक्टर की ओरिजनल सीटिंग पोजिशन से कई फीट उपर बैठा हुआ है, यानी कि उसने सीट को लोह के एंगल की मदद से और भी उंचा कर रखा है. 

इतना ही नहीं, स्टीयरिंग व्हील को भी रॉड की मदद से और उपर उठा दिया है. ख़ास बात ये है कि इस ट्रैक्टर को वो आसानी से सड़क पर दौड़ा भी रहा है.

ट्रैक्टर चलाने का ये अनोखा तरीका देखकर आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, " ये इंटरेस्टिंग (रोचक) है, लेकिन मेरा सिर्फ एक सवाल है आखिर क्यों?"

आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "शायद ये ट्रैफिक को दूर से देखना चाहता हो."