गोल नहीं बल्कि चौकोर पहिए...! अनोखी साइकिल देख Anand Mahindra बोले- आखिर क्यों? 

28 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ग्रुप के चेरयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं, कभी देशी जुगाड़ तो कभी फैंस को दिए गए रोचक जवाबों के चलते वो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. 

आज आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल 'X' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक अनोखी साइकिल का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गोल नहीं बल्कि चौकोर यानी स्क्वॉयर शेप के व्हील लगे हुए थें. 

इस साइकिल के वीडियो को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि, "मेरा सिर्फ एक सवाल है, क्यों?." ये कोई नई साइकिल नहीं है, इसके बारे में हमने आपको अपने पूर्व की एक रिपोर्ट में बताया था. 

एक युट्यूबर मिस्टर क्यू ने इस साइकिल को बनाया है. चूकिं इस चौकोर व्हील को मेटल फ्रेम पर तैयार किया गया है इसलिए इसमें हवा भराने या पंचर होने का भी डर नहीं है.

इसमें वर्गाकार मैटेल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इस फ्रेम पर बेल्ट-चेन का उपयोग किया गया है. ये बेल्ट चेन कुछ वैसा ही काम करता है जैसा कि आपने आर्मी टैंक के व्हील्स में देखा होगा. 

व्हील्स भीतर ही तरफ होते हैं और बेल्ट-चेन को उसके उपर चढ़ाया जाता है. भीतर से व्हीकल्स घुमते रहते हैं और साथ ही बेल्ट-चेन भी मूव करता है.

इस वर्गाकार व्हील में बेल्ट चेन पर सामान्य टायर को ही काटकर दुकड़ों में लगाया गया है. ताकि इसे चलाते समय बिल्कुल ही रेगुलर साइकिल राइड का अनुभव हो.

इस स्क्वॉयर व्हील को स्प्रे पेंट के साथ ही इसमें स्पोक्स भी दिए गए हैं, जो कि व्हील को और भी मजबूती प्रदान करते हैं.

चौकोर पहियों वाली इस साइकिल को देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन इसका मैकेनिज़्म बिल्कुल किसी टैंक की तरह बेल्ट-चेन ड्राइव सिस्टम की तरह काम करता है.