आनंद महिंद्रा ने चलाई Kalki फिल्म की 3 पहियों वाली अनोखी बुज्ज़ी कार! बोले- शाबाश.. - VIDEO

14 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

तेलुगु सिनेमा के मशहूर निर्देशक नाग अश्विन रेड्डी की अगली फिल्म कल्कि (Kalki 2898 AD) आगामी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

ये एक साइंस फिक्शन फ्यूचरिस्टिक फिल्म है, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मेगा इवेंट किया गया. 

इस इवेंट में एक्टर प्रभास ने तीन पहियों वाली एक बेहद ही शानदार कार बुज्ज़ी (Bujji) से एंट्री की. बुज्ज़ी फिल्म में इस कार के किरदार का नाम है  जो AI इंटरफेस कार है.

बुज्ज़ी (Bujji) के इंट्रोडक्शन के बाद से ही इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस ख़ास कार को महिंद्रा और Jayem ऑटोमोटिव्स ने मिलकर तैयार किया है. इस कार को हाल ही में चेन्नई की सड़कों पर भी स्पॉट किया गया था.

अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार की सवारी की है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने इस कार को मुंबई स्थित महिंद्रा टॉवर के परिसर में थोड़ी दूर ही चलाया है.

इस कार की ड्राइविंग के बाद आनंद महिंद्रा ने फिल्म निर्देशक नाग अश्विन रेड्डी की तारीफ की. उन्होनें कहा कि, "एक ऐतिहासिक इंडियन साइंस फिक्शन फिल्म बनाने के लिए शाबाश अश्विन."

बेसिकली बुज्ज़ी एक कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक कार है और इसे इंजीनियर्स की एक बड़ी टीम ने कड़ी मेहनत से तैयार किया है. बुज्ज़ी एक रोबोट है जिसे कार की बॉडी में लगाया गया है.

बता दें कि, इससे पहले नाग अश्विन ने मार्च 2022 में आनंद महिंद्रा से ट्विटर के माध्यम से फ्यूचरिस्टिक व्हीकल तैयार करने के लिए मदद मांगी थी. उस वक्त महिंद्रा ने मदद के लिए हां कहा था.

इस कार में 34.5 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं. आमतौर पर कारों पर 17 से 19 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं. वहीं लग्ज़री कारों में आपको 21 इंच तक का व्हील मिल सकता है.

इसमें CEAT द्वारा विशेष तौर पर डिज़ाइन किए गए हबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसे तैयार करने के लिए ख़ास इंजीनियरिंग की जरूरत होती है.

6 टन वजन वाली इस फ्यूचरिस्टिक कार के साइज की बात करें तो इस कार की लंबाई 6075 मिमी, चौड़ाई 3380 मिमी और उंचाई, 2186 मिमी है. 

ये एक इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 47kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटर 94kW की पावर और 9800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

यहां देखें वीडियो: आनंद महिंद्रा बुज्ज़ी कार को चलाते हुए.