2 September 2024
BY: AaJ Tak Auto
भारतीय तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) ने अपने डेब्यू पैरालंपिक में तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.
महज 17 साल की आर्मलेस (बिना हाथ की) पैरा एथलीट शीतल ने रैंकिंग राउंड में भाग लेते हुए पैरा गेम्स में 703 अंक बनाए और दूसरे स्थान पर रहीं.
पैरों से धनुष उठाकर, मुंह से तीर चलाने वाली शीतल के परफॉर्मेंश की तारीफ हर जगह हो रही है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शीतल की जमकर तारीफ की है.
आनंद ने न केवल शीतल के हौसलों को सलाम किया बल्कि एक साल पहले किए गए अपने वादे को पूरा करने की बात भी कही. आनंद ने शीतल को तोहफे में कार देने का ऐलान किया है.
आनंद ने शीतल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने की भावना पदकों से जुड़ी नहीं होती. शीतलदेवी आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं."
आनंद लिखते हैं, "लगभग एक साल पहले आपके स्पिरिट को सलाम करते हुए, मैंने आपसे अनुरोध किया था कि आप हमारी रेंज की कोई भी कार स्वीकार करें और हम उसे आपके लिए कस्टमाइज़ करेंगे."
"आपने उस वक्त कहा कि आप 18 साल की होने पर इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगी, जो आप अगले साल होने वाली हैं. मैं आपसे किए गए उस वादे को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं."
बता दें कि, शीतल देवी फोकोमेलिया नामक एक दुर्लभ बीमारी के साथ जन्मी थीं. इसके बाद उन्होंने पैरा तीरंदाजी की दुनिया में चैंपियन बनने के लिए सभी बाधाओं को पार किया है.
फोकोमेलिया या एमीलिया एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें हाथ पैर बहुत छोटे रह जाते हैं. यह एक प्रकार का जन्मजात विकार है.
यहां देखें वीडियो-