28 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा देश के हुनरमंदों की प्रशंसा जमकर करते हैं. ख़ासतौर पर खिलाड़ियों के हौसला अफ़ज़ाई में वो कत्तई पीछे नहीं रहते.
पिछले साल पेरिस ओलंपिक के दौरान जब भारतीय पैरा ओलंपियन शीतल देवी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया तो पूरा देश झूम उठा था.
लेकिन इससे पहले 2023 में आनंद महिंद्रा ने शीतल देवी को नई कार गिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट कहा था कि शीतल अपने पसंद की कोई भी कार चुन सकती हैं.
आनंद महिंद्रा ने ये भी कहा कि वो कार को शीतल देवी के अनुसार कस्टमाइज भी करवाएंगे ताकि उन्हें ड्राइव करने में कोई समस्या न हो.
लेकिन जब आनंद महिंद्रा ने ये गिफ्ट ऑफर किया था उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी. तब शीतल ने कहा था कि, वो ये तोहफा तब लेंगी जब वो 18 साल की हो जाएंगी.
पिछले साल ओलंपिक में शीतल के कांस्य पदक जीतने के बाद आनंद ने एक बार फिर से शीतल को अपने द्वारा किया गया वादा याद दिलाया और सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैं वादा पूरा करने का इंतजार कर रहा हूं.
आखिरकार वो दिन आ गया जब शीतल देवी 18 साल की हो गई हैं. और अब आनंद महिंद्रा ने भी बिना देर किए अपना वादा पूरा कर दिया है.
आनंद ने शीतल को उनके पसंद के अनुसार स्कॉर्पियो एन कार गिफ्ट की है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो शीतल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली शीतल देवी ने आनंद महिंद्रा से मुलाकात कर उन्हें निशानी के तौर पर एक तीर (Arrow) गिफ्ट किया है.
शीतल देवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि, वो अपनी नई Scorpio N के साथ पहली यात्रा पर कटरा जा रही हैं.