136Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! कश्मीर से कन्याकुमारी तक हुई है टेस्टिंग

2 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने घरेलू बाजार में अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Ampere Nexus लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से इस स्कूटर की चर्चा हो रही थी.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Ampere Nexus दो वेरिएंट में आता है - ST और EX. टॉप-एंड मॉडल ST वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. 

कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की दी है. इसके लिए ग्राहकों को 9,999 रुपये बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा.

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और डेवलप किया गया है. कंपनी का दावा है कि, इसकी टेस्टिंग 1 लाख किमी से ज्यादा दूरी तक की गई है.

दरअसल, कश्मीर से कन्याकुमारी (K2K) की यात्रा पूरी करने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम पहले से ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है.

एम्पीयर नेक्सस के बेस मॉडल में 6.2 इंच और टॉप मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट ST में नेविगेशन, म्यूजिक क्रंट्रोल और ऑटो डे-नाइट मोड मिलता है.

कंपनी ने इसमें 3 kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 136 किमी तक की रेंज देता है.

कंपनी का कहना है कि, इसकी टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटा है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 3.3 घंटे का समय लगता है.

Ampere Nexus में 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी, पावर, लिंप होम और रिवर्स मोड्स शामिल हैं.

इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1319 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. इस स्कूटर को 15 एम्पीयर के रेगुलर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं.