Amitabh CAR CVR

625Km रेंज... केबिन में 8K थिएटर! धांसू है अमिताभ बच्चन की नई इलेक्ट्रिक कार

AT SVG latest 1

17 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

ab

सदी के महानायक और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शानदार अभिनय के अलावा अपने बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. 

aw 1

11 अक्टूबर 1942 को जन्में अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों अपना 82वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होनें अपने कार कलेक्शन में एक नई सुपर लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया है.

21

रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने नई BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान कार खरीदी है. जिसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 2.03 करोड़ रुपये के आसपास है. 

43

अमिताभ बच्चन के गैराज में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर सहित कई जबरदस्त लग्ज़री कारें शामिल हैं. लेकिन ये कार उनमें सभी में ख़ास है. 

43

कार की बात करें तो BMW i7 अपने ख़ास लग्ज़री लुक के साथ ही मॉर्डन फीचर्स से लैस है. इसके केबिन को भी कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया है.

bmw 7 series i7 gallery image design 03 1920jpgasset1719306582500

इसके शानदार इंटीरियर में 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 14.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है.

yu

पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए. इसमें 31.3 इंच की 8K रिज़ॉल्यूशन थिएटर स्क्रीन दिया गया है. 

ty

कार में पीछे की सीट के फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए इसमें 5.5 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. जिसे पीछे बैठने वाला यात्री अपने सुविधानुसार ऑपरेट कर सकता है.

tre

BMW i7 में 101.7kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और ये कार दो पावरट्रेन विकल्पों में आती है. xDrive60 वेरिएंट 544PS की पावर और 625 किमी की रेंज देता है. 

ytu

वहीं ऑल-इलेक्ट्रिक M वेरिएंट में ज़्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. जो 650PS की पावर जेनरेट करता है. हालांकि ये वेरिएंट 560 किमी की रेंज देता है.

xDrive वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड का समय लेता है. वहीं M वेरिएंट यह दूरी महज 3.7 सेकंड में ही तय कर लेता है.

कंपनी का कहना है कि, 195 किलोवाट के चार्जर से इसकी बैटरी 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं 22 किलोवाट के वॉलबॉक्स चार्जर से 5.30 घंटे का समय लगता है.

इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS की सेफ्टी मिलती है.