डिजिटल होती दुनिया में बीते कुछ सालों में खरीदारी का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है, शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन शॉपिंग ने ऐसे पांव पसारा है कि किरान से लेकर बड़ी-बड़ी खरीदारी भी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन हो रही हैं.
इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए Hyundai एक कदम आगे बढ़ते हुए नज़र आ रहा है. अब हुंडई की कारें Amazon ऑपलाइन शॉपिंग साइट्स और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी.
ग्राहक इस नई सुविधा का लाभ अगले साल यानी 2024 से उठा सकेंगे, शुरुआत में इसे अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा बाद में ये सुविधा दूसरे मार्केट में भी शुरू की जाएगी.
भारत, हुंडई के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है मारुति सुजुकी के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के बाद इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा.
इस समय अमेरिका में लोग ऑनलाइन कारों की बुकिंग Amazon के माध्यम से कर सकते हैं, लेकिन वास्तविक खरीदारी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन्हें डीलरशिप विजिट करना होता है.
लेकिन इस नई सुविधा के साथ ग्राहक कार खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन की संपन्न कर सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें फाइनेंस की सुविधा भी ऑनलाइन ही संपन्न की जाएगी.
ग्राहकों को नजदीकी डीलरशिप पर विजिट करने या अपने पसंदीदा लोकेशन पर कार को डिलीवरी प्राप्त करने की भी सुविधा दी जाएगी.
ऐसा तकरीबन पहली बार है, जब ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के किसी वाहन निर्माता कंपनी के साथ इस तरह की साझेदारी की है.
भारत में भी कई वाहन निर्माता कंपनियां हैं जो कि ऑनलाइन Amazon और Flipkart पर वाहनों की बिक्री करती हैं, लेकिन खरीदारी का पूरा प्रोसेस कोई भी ऑनलाइन कम्पलीट नहीं कराता है.
अमेज़ॅन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा, "हुंडई एक बहुत ही इनोवेटिव कंपनी है जो ग्राहकों के जीवन को हर दिन बेहतर और आसान बनाने की कोशिश में लगी है. हुंडई वाहनों में एलेक्सा का उपयोग और बेहतर ढंग से होगा."