22 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने गैराज को एक नया लग्ज़री ट्च दिया है, उन्होंने हाल ही में मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 (Maybach GLS) एसयूवी खरीदी है.
अपनी ब्रांड-न्यू लग्जरी राइड की डिलीवरी लेते हुए बल्लेबाज की तस्वीरें डीलरशिप द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गईं.
अजिंक्या की इस लग्ज़री कार की कीमत 2.88 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रहाणे ने अपनी नई कार के लिए पोलर व्हाइट रंग चुना है.
Maybach GLS में नए डिज़ाइन किए गए क्रोम ग्रिल, LED हेडलैंप और 22 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. ये SUV मूल रूप से स्टैंडर्ड GLS पर बेस्ड है.
इसके बोनट और डी-पिलर पर Maybach बैज मिलता है, जो कि इसे लग्ज़री सिंबल देने के साथ ही स्टायलिश भी बनाते हैं.
SUV का केबिन बहुत ही भव्य है, इसमें नप्पा लैदर सीट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मसाज और वेंटिलेशन के साथ रिक्लाइनिंग सीटें, फोल्डिंग टेबल और एक रेफ्रिजरेटर मिलता है.
इस सुपर लग्ज़री 5 सीटर एसयूवी में 8 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maybach GLS में कंपनी ने 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है जो 557 hp की पावर और 730 Nm का ज़बरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है.
8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस एसयूवी ऑल-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आती है. ये SUV महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.