शुरू हो गई Airtaxi सर्विस! एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट पहली उड़ान हुई पूरी

21 July 2025

BY: Ashwin Satyadev

अब तक आपने हवा में उड़ते हुए जहाज और हेलिकॉप्टर को ही देखा होगा. लेकिन बहुत जल्द ही हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग टैक्सी को भी देखा जा सकेगा.

आ गई Airtaxi

Photo: @VerticalAero/X

यूके बेस्ड वर्टिकल एयरोस्पेस ने कमर्शियल उपयोग के लिए डिज़ाइन किए गए अपने eVTOL एयरटैक्सी से पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट उड़ान पूरी

Video: X/@VerticalAero

इलेक्ट्रिक एविएशन के सेक्टर में इस मील का पत्थर माना जा रहा है. इस फ्लाइट के पूरा होने के साथ ही एयरटैक्सी की सर्विस को शुरू होने में आने वाली ज्यादातर अड़चने दूर हो चुकी हैं.

मील का पत्थर

Photo: X/@VerticalAero

वर्टिकल एयरोस्पेस ने घोषणा की है कि उसने विंग वाले टिल्ट-रोटर eVTOL द्वारा दुनिया की पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट उड़ान को पूरा कर लिया है.

टिल्ट-रोटर eVTOL

Photo: X/@VerticalAero

कंपनी के VX4 प्रोटोटाइप ने कॉट्सवॉल्ड हवाई अड्डे से रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू (RAF) फेयरफोर्ड तक उड़ान भरी.

इस एयरपोर्ट से भरी उड़ान

Video: X/@VerticalAero

अपने इस पहले एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट फ्लाइट के दौरान VX4 प्रोटोटाइप ने 185 किमी/घंटा की रफ़्तार से 27 किमी की दूरी तय की और 1,800 फीट की ऊँचाई तक पहुँचा. 

185 किमी/घंटा की रफ़्तार

Photo: X/@VerticalAero

यह ऐतिहासिक उड़ान बीते 16 जुलाई को यूके सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) द्वारा जारी फ्लाइंग कंडिशन और फ्लाइंग परमिट मिलने के बाद पूरी की गई.

मिल चुकी है CAA की परमिट

Photo: X/@VerticalAero

वर्टिकल एयरोस्पेस के इस पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट फ्लाइट को देखने को हजारों की संख्या में लोग मौजूद थें. ये पहला रियल-वर्ल्ड एयरपोर्ट एयरटैक्सी ऑपरेशन था.

पहला रियल-वर्ल्ड ऑपरेशन

Photo: X/@VerticalAero

वर्टिकल के चीफ टेस्ट पायलट, साइमन डेविस ने मीडिया को बताया कि, "ये एक बड़ी उपलब्धि है और ये VX4 एयरटैक्सी द्वारा एयरक्रॉफ्ट की दुनिया का रियल वर्ल्ड प्रदर्शन है.

क्या कहती है कंपनी

Photo: Vertical-aerospace.com

वर्टिकल एयरोस्पेस के इस प्रोटोटाइप की बात करें तो ये 241 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा में उड़ सकता है. इसकी फ्लाइंग रेंज 160 किमी तक की है.

फ्लाइंग रेंज 160 किमी

Photo: Vertical-aerospace.com

इसमें पायलट को छोड़कर कुल 4 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था है. केबिन में बेहतर स्पेस प्रदान किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो.

4 यात्रियों के बैठने की सुविधा

Photo: Vertical-aerospace.com

कार्बन फाइबर कम्पोजिट कंस्ट्रक्शन के चलते ये लाइटवेट और मजबूत है. इसमें 8 प्रोपेलर लगाए गए हैं जो VX4 को अपनी जगह से ही टेक-ऑप और लैंड करने में मदद करते हैं.

लगे हैं 8 प्रोपेलर

Photo: X/@VerticalAero