TATA की राह पर मारुति-हुंडई! इस ख़ास फीचर के साथ ला रही है CNG कारें

25 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीते कुछ सालों में देश में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. आलम ये है कि बड़ी एसयूवी कारें भी कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आ रही हैं.

अब तक 16 कारों के साथ सीएनजी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी का ही दबदबा था. लेकिन बीते दिनों टाटा ने इस सेग्मेंट में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए मारुति को बड़ी चुनौती दे दी. 

दरअसल, टाटा मोटर्स ने देश की पहली CNG ऑटोमेटिक कार को पेश करने के साथ ही डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल अपनी कारों में किया. 

सीएनजी कारों को लेकर सबसे बड़ी समस्या बूट स्पेस को लेकर रहती है. क्योंकि सीएनजी सिलिंडर के चलते डिग्गी में जगह न के बराबर होती है. 

लेकिन टाटा ने इसका समाधान करते हुए ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया और अपनी कारों में एक के बजाय दो छोटे-छोटे सिलिंडर दिए.

हाल ही में खबर आई थी कि मारुति सुजुकी भी सीएनजी वाहनों को नई तकनीक के साथ पेश करने की तैयारी में है. इसका एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया था.

अब हुंडई भी इसी राह पर नज़र आ रही है. दरअसल, हुंडई ने ‘Hy-CNG’ और  ‘Hy-CNG Duo’ के नाम से दो ट्रेडमार्क फाइल किया है. 

इस ट्रेडमार्क से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी डुअल सिलिंडर सेटअप का इस्तेमाल अपनी आने वाली सीएनजी कारों में करेगी. 

इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड आई10 नियॉस हैचबैक, ऑरा सेडान और एक्सटर एसयूवी कंपनी फिटेड CNG के साथ आती हैं. 

ये भी खबर है कि, आने वाले समय में हुंडई अपने कुछ और मॉडलों जैसे आई20, क्रेटा, वेन्यू और वर्ना को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश कर सकती है.