मुंबई के बाद यहां खुल रहा है Tesla का अगला शोरूम! तैयारियां जोरों पर

29 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने बीते 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भारत में अपना पहला शोरूम शुरू किया था.

Tesla India Entry

Photo-Reuters/Francis-Mascarenhas

अपने इस पहले शोरूम और एक्सपीरिएंस सेंटर के शुरुआत के साथ ही टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भी लॉन्च किया था.

Tesla Model Y

Photo: Tesla.com

अब कंपनी देश में अपने दूसरे शोरूम को शुरू करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मुंबई के बाद दिल्ली में अपना अगला शोरूम शुरू करने जा रही है.

दिल्ली में खुलेगा अगला शोरूम

Photo: X/@Tesla_India

सोशल मीडिया पर टेस्ला के दिल्ली शोरूम की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि टेस्ला का अगला शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी में खुलेगा.

सामने आई पहली तस्वीर

Photo: X/@ishanagarwal24

दिल्ली-गुरुग्राम के बॉर्डर पर स्थित एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स (Aerocity complex) में खुलेन वाले टेस्ला के इस शोरूम पर तैयार जोरों पर हैं. 

तैयारियां जोरों पर

Photo: X/@ishanagarwal24

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यदि सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ हफ्तों में देश की राजधानी दिल्ली में टेस्ला के इस एक्सपीरिएंस सेंटर की शुरुआत हो जाएगी.

कब खुलेगा शोरूम

Photo: X/@Tesla_India

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एयरोसिटी अपने प्रीमियम लोकेशन के लिए जाना जाता है. देश के कई बड़े पांच सितारा होटल भी इसी इलाके में हैं.

बेहद अहम ये लोकेशन

Photo: X/@Tesla_India

टेस्ला इंडिया ने हाल ही में देश भर में अपनी नई कार टेस्ला मॉडल वाई की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी. अब इस कार को देश के किसी भी कोने से बुक किया जा सकता है.

देश भर में बुकिंग शुरू

Photo: Tesla.com

हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया था कार की डिलीवरी के लिए शुरूआती प्राथमिका दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे के ग्राहकों को दी जाएगी.

इन शहरों में पहली डिलीवरी

Photo: Tesla.com

Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके स्टैंडड वेरिएंट (RWD) की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इतनी है कार की कीमत

Photo: Tesla.com

इसमें दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और 75 kWh) का विकल्प मिलता है. छोटा पैक सिंगल चार्ज में 500 किमी और बड़ा बैटरी पैक 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. 

622 किमी की रेंज

Photo: Tesla.com

इसका बेस वेरिएंट 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकता है और लांग-रेंज वेरिएंट ये स्पीड पकड़ने में 5.6 सेकंड का समय लेता है. इसकी टॉप-स्पीड 201 किमी प्रतिघंटा है.

5.6 सेकंड में रफ्तार

Photo: Tesla.com