23 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में कम कीमत और बेहतर माइलेज वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. लेकिन अब लोगों ने कारों में सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है.
यूं तो कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन एयरबैग (Airbag) को सबसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स के तौर पर माना जाता है.
आज हम आपको देश में उपलब्ध उन किफायती कारों के बारे में बताएंगे जो 6 एयरबैग के साथ आती हैं. देखें लिस्ट-
सिट्रोएन सी3 को पिछले साल अगस्त में 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया था. ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. आमतौर पर ये कार 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
निसान मैग्नाइट में भी 6 एयरबैग मिलता है. 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 17-19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
हुंडई एक्स्टर में 6 एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. 1.2-लीटर इंजन से लैस इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
पिछले साल अक्टूबर से इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार 18 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी इको को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है. अब इसके 7-सीटर वेरिएंट को डिस्कॉटिन्यू कर दिया गया है, ये केवल 6-सीटर वेरिएंट में आती है.
मारुति सेलेरियो भी 6 एयबैग के साथ आती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति ने हाल ही में ऑल्टो के10 में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.