Small Family Cars amp

3.99 लाख कीमत, 34Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कारें

AT SVG latest 1

12 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

fg

एक अदद कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है. हर कोई चाहता है कि वो अपने ड्रीम कार में लांग ड्राइव पर जाए.

Credit: Meta AI

car 1

लेकिन कई बार कारों की उंची होती कीमत और टाइट बज़ट के चलते लोगों का ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. 

Credit: Meta AI

ww

लेकिन आज हम देश की सबसे सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें एक ऐसी कार भी है जो 34 किमी तक का माइलेज देती है. देखें लिस्ट- 

Credit: Meta AI

2 19

मारुति वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 5.54 लाख

Maruti Wagon R

Celerio

मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 5.37 लाख

Maruti Celerio

Maruti S presso

मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.

कीमत: 4.26 लाख

Maruti S-Presso

7 10

रेनो क्विड भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि इसमें सीएनजी का विकल्प नहीं है. ये कार आमतौर पर 20 से 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 4.70 लाख

Renault Kwid

alto

देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 3.99 लाख

Maruti Alto K10