सड़क पर दौड़ता महल है...! सिद्धार्थ ने कियारा को गिफ्ट की ये धांसू कार

25 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस दौरान सिद्धार्थ पत्नी कियारा का खूब ध्यान रख रहे हैं.

हाल ही में कपल को मुंबई में स्पॉट भी किया गया था. इस दौरान मुंह पर मास्क लगाए, ओवरसाइज कपड़ों में कियारा बेबी बंप के साथ देखी गई थीं.

अब ख़बर आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को लग्ज़री एमपीवी कार Toyota Vellfire गिफ्ट की है. 

बीते दिनों कपल को अपनी इस नई Toyota Vellfire के साथ देखा गया था. इस दौरान सिद्धार्थ ने पैपराजी को कियारा से दूर हटने और तमीज से पेश आने के लिए डांटा भी था.

कार की बात करें तो नई Toyota Vellfire इस समय सितारों की पहली पंसद बनी हुई है. आकर्षक लुक, कम्फर्टेबल राइड और एडवांस फीचर्स के चलते ज्यादातर सेलिब्रिटीज इस कार को खरीद रहे हैं.

भारतीय बाजार में इस एमपीवी कार की शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये है जो कि टॉप मॉडल के लिए 1.30 करोड़ रुपये तक जाती है.

Toyota Vellfire कंपनी के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, एमपीवी की लंबाई 4,995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है.   

5 मीटर लंबी इस कार में इतना व्हीलबेस मिलता है जितना कि आम कॉम्पैक्ट कारों की पूरी लंबाई होती है. इसी से आप कार के भीतर केबिन स्पेस का अंदाजा लगा सकते हैं.

नई वेलफायर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें एक टर्बोचार्ज्ड 2.4-लीटर और दूसरा 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है.

इसमें रिट्रेक्टेबल टेबल के साथ-साथ सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ कैप्टन सीट्स के ऑप्शन मिलते हैं.

इसमें डिटैचेबल कंट्रोल पैनल दिया गया है जो कि यात्रियों को मीडिया एड्जेस्टमेंट के साथ ही क्लाइमेट सेटिंग की भी सुविधा प्रदान करते हैं.

टोयोटा इसे 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश कर रही है, हालाँकि, टॉप-स्पेक वीआईपी एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज ट्रिम 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध है.

इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एम्बीएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है. 

इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर के साथ 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान, अनिल कपूर, चिरंजीवी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जैसे सितारों के गैराज में भी Toyota Velfire शामिल है.