11 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक जारी हुआ था. जिसमें रणवीर के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
Screen Grab/JioStudio
अब फिल्म रिलीज के पहले रणवीर सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी फिल्म या लुक नहीं बल्कि उनकी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है.
Credit: GMC
फ्री प्रेस जरनल के अनुसार रणवीर सिंह ने हाल ही में Hummer EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने गैराज में शामिल किया है. इसकी कीमत तकरीबन 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Representational Image, Credit: GMC
जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीएस 12 व्लॉग नामक यूट्यूब चैनल ने इस एसयूवी के डिलीवरी का वीडियो अपलोड किया है.
Credit: CS 12 Vlog/YouTube
बताया जा रहा है कि, ये बॉलीवुड की पहली हमर इलेक्ट्रिक एसयूवी है. हालांकि इसका ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन देश के कई अन्य सेलिब्रेटी के पास मौजूद है.
Credit: GMC
Hummer EV को भारत में फ्राइडे नाइट कार्स और ऑटोग्रुप इंटरनेशनल जैसे इंपोर्टस द्वारा राइट-हैंड ड्राइव के तौर पर मॉडिफाई कर इंपोर्ट किया जा रहा है.
Credit: GMC
Hummer EV का निर्माण अमेरिका की मशहूर कार कंपनी जनरल मोटर्स के ट्रक डिविजन (GMC) ने किया है. ये SUV अपने धांसू लुक और परफॉर्मेंस के चलते दुनिया भर में मशहूर है.
Credit: GMC
Hummer EV में कंपनी ने 178kWh की क्षमता का पावरफुल बैटरी-पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में एसयूवी को तकरीबन 505 किमी की रेंज देता है.
Credit: GMC
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 830 bhp की पावर जेनरेट करता है, जो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है.
Credit: GMC
4,000 किलोग्राम की भारी-भरकम वजन वाली ये एसयूवी महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Credit: GMC
ये पावरफुल एसयूवी 350 kW के चार्जर को सपोर्ट करती है. जिसकी मदद से 10 मिनट में इसकी बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि आपको 160 किमी की रेंज मिलेगी.
Credit: GMC
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें Hummer के पारम्परिक डिज़ाइन को बरकरार रखते हुए इसे मॉर्डन लुक दिया है.
Credit: GMC
इसकी बड़ी ग्रिल, अनोखी लाइटें और मस्कुलर बॉडी पैनल इसे आकर्षक बनाते हैं. ग्राहक इसे दो रंगो में चुन सकते हैं जिसमें ब्लैक और हमर ईवी कलर शामिल हैं.
Credit: GMC
इसमें सुपर क्रूज हैंड्स-फ्री ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी, क्रैबवॉक, अल्ट्रा-विजन कैमरा, मॉड्यूलर स्काई पैनल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Credit: GMC
केबिन में 13.4 इंच का डायगोनल कलर टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और ड्राइवर के लिए 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है.
Credit: GMC
डुअल-मोटर से लैस इस एसयूवी में 5 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें ऑफ-रोड, टेर्रान, टो/हाउल, नॉर्मल और माय मोड शामिल हैं.
Credit: GMC
सेफ्टी के तौर पर इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो पार्क असिस्ट, फॉलोइंग डिस्टेंस इंडिकेटर, फ्रंट पैडेस्ट्रियन ब्रेकिंग, लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Credit: GMC
ये एसयूवी 18 इंच और 22 इंच दो अलग-अलग व्हील साइज में आती है. इसमें 11.3 क्यूबिक फीट का फ्रंक स्पेस भी मिलता है जिसमें आप जरूरत का सामान रख सकते हैं.
Credit: GMC
इसमें सुपर पावर स्विंग गेट्स दिए गए हैं. जो काफी भारी-भरकम हैं. लेकिन इसे खोलने या बंद करने के लिए रिमोट फोब की (Key) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: GMC