पहले गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन... फिर नया शो! अब एक्टर ने खरीदी करोड़ों की कार

15 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

टेलीविजन और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने अपने हाई-एंड कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार को शामिल किया है. 

राम कपूर ने खरीदी नई कार

Credit: Lamborghini Mumbai

कपल ने एक नई लैम्बोर्गिनी उरुस एसई (Lamborghini Urus SE) एसयूवी खरीदी है, जिसकी तकरीबन 4.57 करोड़ रुपये है. 

इतनी है कीमत

Credit: Lamborghini Mumbai

इस परफॉरमेंस-ओरिएंटेड SUV को भारतीय बाज़ार में 2024 में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. 

पिछले साल हुई थी लॉन्च

Credit: Lamborghini Mumbai

लैम्बोर्गिनी मुंबई द्वारा इस कार की डिलीवरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि राम कपूर और उनकी पत्नी कार के साथ पोज दे रहे हैं.

डीलरशिप ने शेयर की तस्वीरें

Credit: Lamborghini Mumbai

डिलीवरी के दौरान कपल ने कार के भीतर भी बैठकर पोज दिया. स्टाइलिश लुक और हाई-एंड फीचर्स से लैस ये प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी कई मायनों में ख़ास है.

हाई-एंड फीचर्स से लैस

Credit: Lamborghini Mumbai

तस्वीरों से पता चलता है कि, एक्टर ने अपने लिए वर्डे गेआ पेंट स्कीम को चुना है, जबकि केबिन को ऑरेंज और ब्लैक कलर से सजाया गया है.

कैसा है केबिन

Credit: Lamborghini Mumbai

कार की बात करें तो इसमें 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस कार में कंपनी ने 4.0-लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया है.

ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन

Credit: Lamborghini Mumbai

ये इंजन 620 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.

8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर

Credit: Lamborghini Mumbai

चूंकि ये प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस कार है तो इसमें 25.9kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है.

प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम

Credit: Lamborghini Mumbai

लेम्बोर्गिनी उरुस केवल इलेक्ट्रिक मोड में 60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. ख़ास बात ये है कि इलेक्ट्रिक मोड में भी ये कार फोर-व्हील ड्राइव में चलती है.

इलेक्ट्रिक मोड में भी 4WD

Credit: Lamborghini Mumbai

मजबूत और हैवी बॉडी के बावजूद ये कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप-स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है.

3.4 सेकंड में रफ्तार

राम कपूर हाल के दिनों में अपने आश्चर्यजनक बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और आने वाले नई सीरीज़ 'मिस्त्री' को लेकर चर्चा में हैं. 

किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन