21 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को लग्ज़री कारों और रेसिंग का खूब शौक है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें शामिल हैं.
अब एक्टर ने अपने कलेक्शन में एक और नई कार Porsche 911 GT3 RS को शामिल किया है. डिलीवरी लेते समय नागा चैतन्य को उनकी पहली पोर्शे के साथ देखा गया है.
Credit: porschecentrechennai
कार की डिलीवरी की कुछ तस्वीरों को पोर्शे चेन्नई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें एक्टर कार के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
Credit: porschecentrechennai
Porsche 911 GT3 RS एक टू-डोर (दो दरवाजों) वाली स्पोर्ट कार है. इसका इंजन कार के पिछले हिस्से में दिया जाता है. इसकी कीमत तकरीबन 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, ये हैदराबाद की पहली Porsche 911 GT3RS स्पोर्ट कार है. हाल ही में नागा चैतन्य को अपनी इस कार को ड्राइव करते हुए भी देखा गया था.
Credit: porschecentrechennai
Porsche की इस कार की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.0-लीटर फ्लैट-सिक्स इंजन दिया है. जो 518 बीएचपी की पावर और 465 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Credit: porschecentrechennai
इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. हालांकि स्टैंडर्ड Porsche 911 की तुलना में इसमें कम गियर हैं.
ये कार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ़ 10.6 सेकंड का समय लगेगा.
एक्टर ने अपने लिए Porsche 911 GT3 RS का सिल्वर कलर चुना है. इस कार की टॉप स्पीड 296 किमी प्रति घंटा है.
बता दें कि, नागा चैतन्य कार रेसिंग में भी दिलचस्पी रखते हैं. कई बार उन्हें रेस ट्रैक पर भी देखा गया है. उनके कलेक्शन में लाल रंग की फेरारी और एक स्लीक ब्लैक रेंज रोवर डिफेंडर 110 शामिल है.
Pic Credit: chayakkineni/Insta
नागा चैतन्य मशहूर फिल्म अभिनेता नागार्जुन के बेटे हैं. उन्होनें तेलुगु इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में भी काम किया है.