Kartik Aryan Bought Range Rover CVR

Kartik Aaryan ने पूरा किया अपना ड्रीम! खरीदी ये लग्ज़री SUV, कीमत है इतनी

AT SVG latest 1

15 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

ka

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आने वाली नई फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होनें अपने गैराज अपनी ड्रीम कार को शामिल किया है. 

th

कार्तिक आर्यन ने नई Range Rover लग्ज़री एसयूवी खरीदी है, इस कार को खरीदना उनका सपना था. 

GGexKPZWEAAkn1h

साल 2018 में आज तक के खास कार्यक्रम में कार्तिक ने कहा था कि, "मुझे कारों का बहुत शौक है. मुझे रेंज रोवर खरीदनी है, और वो मैं मेरे हिसाब से खरीद लूंगा."

pl 2

एक्टर ने आखिरकार अपना एक ड्रीम पूरा कर लिया है. बताया जा रहा है कि, ये Range Rover 4.4 LWB SV मॉडल है. जिसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 4.7 करोड़ रुपये है. 

Snapinstaapp 433152175 987955362746613 3497285669933619495 n 1080

कार्तिक आर्यन ने अपनी इस नई रैंज रोवर एसयूवी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो कार के बूट में लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

Range Rover 7

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें कार्तिक अपनी इस SUV की डिलीवरी के बाद पूजा करते हुए दिख रहे हैं.

Credit: InstantBollywood

th

कार्तिक की इस नई SUV की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 4.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 523bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

pla

इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीसर्च मिलते हैं.

pla

बता दें कि, रैंज रोवर एसयूवी अपने शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस के चलते खूब लोकप्रिय है, इसके सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है.