15 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आने वाली नई फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होनें अपने गैराज अपनी ड्रीम कार को शामिल किया है.
कार्तिक आर्यन ने नई Range Rover लग्ज़री एसयूवी खरीदी है, इस कार को खरीदना उनका सपना था.
साल 2018 में आज तक के खास कार्यक्रम में कार्तिक ने कहा था कि, "मुझे कारों का बहुत शौक है. मुझे रेंज रोवर खरीदनी है, और वो मैं मेरे हिसाब से खरीद लूंगा."
एक्टर ने आखिरकार अपना एक ड्रीम पूरा कर लिया है. बताया जा रहा है कि, ये Range Rover 4.4 LWB SV मॉडल है. जिसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 4.7 करोड़ रुपये है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी इस नई रैंज रोवर एसयूवी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो कार के बूट में लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें कार्तिक अपनी इस SUV की डिलीवरी के बाद पूजा करते हुए दिख रहे हैं.
Credit: InstantBollywood
कार्तिक की इस नई SUV की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 4.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 523bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीसर्च मिलते हैं.
बता दें कि, रैंज रोवर एसयूवी अपने शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस के चलते खूब लोकप्रिय है, इसके सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है.