15 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट इस समय बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. सनी के फैंस इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Mythri Movie Makers
दूसरी ओर सनी के भाई बॉबी देओल इस समय अपने लग्ज़री कार कलेक्शन को बढ़ाने में लगे हैं. हाल ही में बॉबी ने लैंडरोवर की मशहूर एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी है.
Credit: Modi Motors
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल अपनी नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होनें अपनी एक तस्वीर पर ऑटोग्राफ भी दिया है.
Credit: Modi Motors
बॉबी देओल के इस नई SUV की बात करें तो उन्होंने अपने लिए रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी एडिशन 2 का चुनाव किया है.
ये एक पेट्रोल-हाइब्रिड एसयूवी है, जिसकी कीमत 2.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस एसयूवी के साथ कंपनी तमाम कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी देती है.
इसमें 4.4 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो P635 पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है. जो 626 बीएचपी की दमदार पावर और 750 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये पावरफुल एसयूवी महज 3.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रतिघंटा है.
3,250 किग्रा वजन वाली इस एसयूवी की लंबाई 4,970 मिमी, चौड़ाई 2,047 मिमी, उंचाई 1,814 मिमी है. इसमें 2,998 मिमी का व्हीलबेस और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
रेंज रोवर स्पोर्ट में कंपनी ने एक से बढ़कर एक कमाल फीचर्स दिए हैं. इसमें पैनोरेमिक सनरूफ, 13.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इंटिग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम इत्यादि मिलता है.
इसमें 20-वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट दी गई है जिसे लैदर से रैप किया गया है. पीछे बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्रंट सीट की बैक साइड में एक इंफोटेंमेंट डिस्पले भी मिलता है.
इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट, कप होल्डर, कई स्टोरेज स्पेस, आर्म रेस्ट, रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स इत्यादि इस एसयूवी को और भी धांसू बनाते हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन इत्यादि मिलता है.
मल्टीपल एयरबैग से लैस इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यानी सुरक्षा के लिहाज से भी रेंज रोवर स्पोर्ट काफी शानदार है.