17 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए अपडेटेड 'Apache RTR 310' को लॉन्च किया है.
Photo: TVS Motors
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल के बेस वेरिएंट की कीमत 2.40 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Video: TVS Motors/Insta
कंपनी ने इस बाइक के लुक-डिज़ाइन के अलावा फीचर्स के मामले में मल्टीपल अपडेट दिए हैं, जिससे ये बाइक पहले से और बेहतर हो गई है.
Photo: TVS Motors
टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 310 के लिए डायनमिक किट भी लॉन्च किया है. जिससे इस बाइक को एक्सेसरीज़ के जरिए और भी स्पोर्टी बनाया जा सकता है.
Photo: TVS Motors
डायनमिक किट के साथ इसकी कीमत 2.75 लाख रुपये और डायनमिक प्रो किट के साथ इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
Photo: TVS Motors
ब्रांड ने इस बाइक में RR 310 जैसा ही एक पारदर्शी क्लच कवर दिया है. इसके साथ ही, पेंट स्कीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं और अब ये बाइक कुल 4 कलर ऑप्शन में आती है.
Photo: TVS Motors
जिसमें फ़िएरी रेड, फ़्यूरी येलो, आर्सेनल ब्लैक और सेपांग ब्लू कलर शामिल है. डायनामिक किट के साथ ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन और नकल गार्ड के साथ कुछ और सुविधाएँ भी मिलती हैं.
Photo: TVS Motors
इसमें नया 5-इंच सेकंड-जेनरेशन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ड्रैग-टॉर्क कंट्रोल, कीलेस राइड, लॉन्च कंट्रोल और कॉर्नरिंग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: TVS Motors
इसके अलावा, इसमें क्रूज़ कंट्रोल और 5 राइड मोड जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं. जो इसकी राइड को और भी बेहतर बनाते हैं.
Photo: TVS Motors
डायनामिक किट के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), प्रीलोड-एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और डैम्पिंग एडजस्टमेंट के साथ मोनो शॉक सस्पेंशन भी मिलेगा.
Photo: TVS Motors
डायनामिक किट प्रो में कीलेस राइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: TVS Motors
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 35 एचपी की पावर और 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: TVS Motors
यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है जो अब बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है.
Photo: TVS Motors